दुस्साहस: लखनऊ में सब्जी विक्रेता ने पांच रुपये कम नहीं की तो दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

दुस्साहस: लखनऊ में सब्जी विक्रेता ने पांच रुपये कम नहीं की तो दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

दबंगों ने यूपी की राजधानी लखनऊ में कृष्णा नगर के ज्वाला देवी मंदिर के समीप सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी | 
दुस्साहस: लखनऊ में सब्जी विक्रेता ने पांच रुपये कम नहीं की तो दबंगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

लखनऊ। दबंगों ने यूपी की राजधानी में कृष्णा नगर के ज्वाला देवी मंदिर के समीप सब्जी विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुकानदार ने सिर्फ पांच रुपये दाम कम करने से इनकार कर दिया था। 

वहीं विक्रेता के भाई को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया। इस मामले को लेकर मृतक के भाई की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गयी है। पुलिस मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ज्वाला मंदिर के समीप हिमांशू साहू और उसका भाई नीलांश साहू सब्जी का ठेला लगा कर परिवार का  पालन पोषण करते हैं । लिखित शिकायत के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे समीप के ही रहने वाला लाला व उसके दो दोस्त सब्जी खरीदने पहुंचे । लाला ने दाम कम करने को कहा तो हिमांशू ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर आपस में बहस हुई और लाला ने गुस्से में आकर हिमांशू को पीटना शुरू कर दिया।

जब बीच बचाव करने नीलांश पहुंचा तो उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया गया, जिससे नीलांश बेहोश हो गया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। हिमांशू अपने भाई नीलांश को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचा मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने कहते हैं कि हिमांशु के FIR पर सीसीटीवी फुटेज से जांच कर आरोपियों की पहचान की कोशिश जा रही है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.