ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रहा है। मस्जिदों व ईदगाह में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई। गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया गया।
![]() |
गले मिलकर एक दूसरे को बधाई |
चंदौली। जनपद के सकलडीहा सहित अन्य क्षेत्रों में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों व ईदगाह में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई। इसके साथ ही गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दिया गया। शांति व्यवस्था के तहत भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात हैं ।
सकलडीहा तहसील अंतर्गत सकलडीहा कस्बा ,तेनुवट, पौरा, नई बाजार, पदुमनाथपुर ,खड़ेहरा आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा की गई। ईद को लेकर मुस्लिम बंधु सुबह से ही तैयार दिखे। मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करते हुए देश में अमन चैन की बीच दुआ की।
वही एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए हिंदू भाई भी इस पवित्र त्यौहार में शरीक हुए और मुबारकवाद दिए। आज पूरे दिन लोंगों का मिलना जुलना लगा रहेगा। इस दौरान मेहमानों का मुंह मीठा कराने के लिए सेवइयां, नमकीन, पापड़ चिप्स ,बारा सहित अन्य अन्य व्यंजन परोसे जायेंगे।
इस मौके पर जोखू सिद्दीकी , डॉ शाह आलम, डॉक्टर इम्तियाज अहमद, डॉक्टर अकबर, नासिर अली, अलीम हाशमी, आजाद अंसारी, मेराज अहमद, अयान हाशमी ,सज्जाद हाशमी, कलाम अली, शाहीद सुलेमानी रब्बानी रोजन अली, मुबारक अली, शौकत चौधरी, रहमत अली ,डॉक्टर मुर्तुजा अली, अहमद अलाउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।