अगहर नाला पर घटिया पुलिया निर्माण का ' Video Viral ' , भाजपा सरकार के Zero-Tolerance-Policy पर उठा सवाल !

अगहर नाला पर घटिया पुलिया निर्माण का ' Video Viral ' , भाजपा सरकार के Zero-Tolerance-Policy पर उठा सवाल !

Chandauli : अगहर वीर बहुरिया नाले पर हो रहे निर्माण कार्य का एक Video तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जो चर्चा का विषय बन गया है और लोग बीजेपी सरकार के जीरो टालरेंस नीति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। 


Photo - 1- नाला पर पुरानी बनी पुल की पुठी की टिपकारी कर नया बनाया जा रहा है
Photo - 2- पुरानी नींव जो नाला के सतह तली तक दिख रही है उसी पर पुल की पुठी जोड़ी जा रही है

By-Diwakar Rai / धीना, चंदौली। जनपद के धीना थाना क्षेत्र के रैथा चिलबिली गांव के मध्य अगहर वीर बहुरिया नाले पर बना पुराना पुल काफ़ी जर्जर हालत में पहुंच गया था। इस जर्जर पुल की खबर ' पूर्वांचल न्यूज प्रिंट ' समाचार पोर्टल पर प्रकाशित भी हुआ था। 

साथ ही कई बार जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद पुलिया का निर्माण कार्य शूरू होते ही लोग खासकर किसानों में हर्ष व्याप्त हो गया। मगर, यहां अगहर वीर बहुरिया नाला स्थित पुल का जिस तरह से कार्य के नाम पर खानापूर्ति हो रही है, इसे देखकर लोगों में रोष है। 


यहां हो रहे निर्माण कार्य का एक Video भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जो चर्चा का विषय बन गया है और लोग बीजेपी सरकार के जीरो टालरेंस नीति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। 

यहां निर्माण कार्य में भ्र्ष्टाचार का यह आलम है कि बगैर नींव की खुदाई किए पुराने नींव पर ही पुल का कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि पुरानी नींव पानी के बहाव में नाला की सतह तह साफ दिखाई दे रही है। 

यही नहीं पुरानी दीवाल को सीमेंट बालू की टिपकारी कर नया लुक देने का प्रयास किया जा रहा हैऔर आधी ही पुलिया तोड़ी गयी है |अगर जैसे कार्य किया जा रहा है पुल की इति श्री कर दी गयी तो कभी भी पानी के तेज बहाव में पुलिया धाराशायी हो सकती है और जान माल का खतरा होना तय है।
निर्माण के पूर्व की दशा : जर्जर अगहर वीर बहुरिया नाले पर बना पुराना पुल, Photo- PNP 

 ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी और जिलाधिकारी चन्दौली का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि पुल की मरम्मत के नाम पर हो रही लूट पर रोक लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। यहां काम कर रहे मजदूरों से पूछने पर भी पता ही नहीं चल पा रहा है कि यह निर्माण कार्य किस कोटे से और कौन सा सरकारी विभाग करा रहा है। 

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.