राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),डीएम ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त हुए असम राइफल्स के जवान आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
![]() |
भावभीनी श्रद्धांजलि : वीरगति प्राप्त आलोक राव को नम आंखों से राज्य मंत्री व डीएम सहित पूरे गांव ने सलामी के साथ दी विदाई |
चंदौली । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल , जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति प्राप्त हुए जनपद चन्दौली के ग्राम पंचायत-रसिया निवासी के असम राइफल्स के जवान आलोक राव को आज गुरुवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।
मा0 विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्षअभिमन्यु सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, उपजिलाधिकारी सकलडीहा, खण्ड विकास अधिकारी शहाबगंज दिनेश सिंह, शहीद के परिजनों, सहित अन्य लोगों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
डीएम चंदौली ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने वीरगति प्राप्त हुए आलोक राव के परिजनों को 50 लाख रु० की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा, की है और साथ ही शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद स्व.आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा की गयी है।
शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से शहीद जवान के परिजनों के साथ खड़ा है। शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। आज पूरा गांव नम आखों से विदाई दी।
आपको बता दें कि 23 वर्षीय तथा असम राइफल्स में तैनात शहीद आलोक राव मणिपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में घायल हो गए थे। जिसके बाद कोलकाता के बेस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था , जहां मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसके बाद से आज उनका पार्थिव शरीर चकिया कोतवाली क्षेत्र के रसिया गांव स्थित उनके घर असम राइफल्स के जवानों द्वारा पहुंचाया गया है।