कमालपुर कस्बा में घूमने वाले नन्दी सांड को कान में अकारी मार किया घायल

कमालपुर कस्बा में घूमने वाले नन्दी सांड को कान में अकारी मार किया घायल

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात कान में अकारीहथियार से मार दिया था जो अकारी नन्दी के कानों में फंसी रह गयी थी, सुबह व्यापारियों ने कान में फंसी अकारी को निकाल कर उसका इलाज किया ।

फोटो -घायल सांड़ के कान को देखते व्यापर मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता

👉सांड़ के कान में फंसे अकारी हथियार को सुबह व्यवसायियों ने निकाला बाहर

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। | धीना थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी कमालपुर स्थानीय कस्बा  में एक नन्दी सांड काफी दिनों से रह रहा है जिसे दुकानदारों द्वारा घर का बचा खुचा भोजन खाद्य सामग्री  प्रति दिन खिलाया जाता है |

उक्त नंदी सांड़ घर घर जाकर खड़ा होता है व्यापारियों ने अपने दरवाजे के सामने खड़ा नन्दी को भोजन कराते है। उसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात कान में अकारीहथियार से मार दिया था जो अकारी नन्दी के कानों में फंसीरह गयी थी, जिसे सुबह व्यापारियों ने कान में फंसी अकारी को निकाल कर उसका इलाज किया । 

बता दें कि शनिवार की रात्रि में किसी अज्ञात ने सांड कोअकारी हथियार से मार दिया था सुबह लहू लुहान सांड को देख ब्यापारी इकट्ठा हो गए और साड़ को पकड़ कर उसका इलाज करवाया।

  कस्बा वासियो का कहना है कि सांड कस्बा मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोटे अवस्था मे था तभी  छोड़ कर चला गया । साड़ का रहन ,सहन और स्वभाव देखकर व्यापारियों ने अपना समझ कर इसको खिलाते पिलाते रहे ।

 काफी दिनों से बाजार में रह रहा साड़  जो हर कोई इसे स्पर्श कर प्रणाम करते है ।और उन लोगो को काफी सकूंन भी मिलता है । व्यापर मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पता करके किसने वार किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.