भाजपा सरकार से नाराज व्यापारी समस्याओं के निस्तारण के लिये सड़क पर उतरेंगे

भाजपा सरकार से नाराज व्यापारी समस्याओं के निस्तारण के लिये सड़क पर उतरेंगे

भाजपा सरकार में कस्बावासी आये दिन बिजली कटौती, पानी और जर्जर सड़क सहित अन्य समस्या से जूझ रहे हैं। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ने लगा है। 

फोटो: सकलडीहा कस्बा में व्यापारी बैठक कर समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए

सकलडीहा, चन्दौली। भाजपा सरकार में सकलडीहा कस्बावासी आये दिन बिजली कटौती, पानी और जर्जर सड़क सहित अन्य समस्या से जूझ रहे हैं । इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश बढ़ने लगा है। 

शनिवार की देर रात व्यापारियों ने बैठक कर संगठन की मजूबती और विस्तार को लेकर चर्चा की। अंत में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दिए। इस मौके पर काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय के साथ आधा दर्जन गांव की प्रमुख कस्बा है। यहां पर आये बिजली की अनियमित कटौती होती है। इसके साथ ही पेयजल की समस्या बनी रहती है। कस्बा की प्रमुख मार्ग जर्जर है। नाला टूटा हुआ है। नियमित साफ सफाई का अभाव है। जबकि व्यापारी वर्ग विभिन्न प्रकार की टैक्स देने के बाद भी समस्याओं को लेकर परेशान है। 

शिकायत के बाद भी भाजपा सरकार में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए है। अंत में व्यापारियों ने संगठन की मजबूती व एकता और विस्तार को लेकर चर्चा किया। नियमित रूप से बंदी का भी निर्णय लिया। 

इस मौके पर व्यापारी नेता दिलीप गुप्त,राजेश सेठ, विवेक जायसवाल, गिरधर सेठ, रणजीत जायसवाल, अमित कुमार, केके सोनी, प्रमोद गुप्त, लालचंद सेठ,रामअवतार जायसवाल, पप्पू रस्तोगी, दीपक सोनी, अरविंद जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.