Chandauli News : सकलडीहा पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज पर पीसीएस की हुई परीक्षा

Chandauli News : सकलडीहा पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज पर पीसीएस की हुई परीक्षा

चॉक चौबंद व्यवस्था के बीच आज सकलडीहा पीजी कॉलेज और इंटर कॉलेज में पीसीएस की दो पालियों में परीक्षा हुई।

फोटो: सकलडीहा पीजी कॉलेज से परीक्षा देकर लौटते पीसीएस के परीक्षार्थी

 सकलडीहा, चंदौली। पीजी कॉलेज और सकलडीहा इंटर कॉलेज में पीसीएस की रविवार को दो पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर विद्यालय प्रशासन की ओर से चॉक चौबंद व्यवस्था किया गया था। इस मौके पर पुलिस फोर्स और शिक्षकों की टीम मौजूद रहा।

सकलडीहा पीजी कॉलेज में सुबह साढ़े नौ बजे से साढे़ ग्यारह बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा हुई। कुल 480 पंजीकृत पीसीएस के परीक्षार्थी में 237 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। 243 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही इंटर कॉलेज में 480 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 235 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। 245 अनुपस्थित रहे। 

शाम की दूसरी पाली की परीक्षा में सकलडीहा पीजी कॉलेज में पंजीकृत 480 में 236 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। 244 अनुपस्थित रहे। वहीं  सकलडीहा इंटर कॉलेज में 480 में  232 परीक्षा दिया। 248 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस मौके पर सकलडीहा पीजी कॉलेज में केन्द्राध्यक्ष प्रो. पीके सिंह,प्रो. दयानिधि सिंह यादव, प्रो. शमीम राईन, प्रो. उदयशंकर झां, सकलडीहा इंटर कॉलेज में डा. एस के लाल सहित अन्य रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.