हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो भैंस मरी, भैंस पालक झुलसा

हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो भैंस मरी, भैंस पालक झुलसा

आलमखातो पुर गाँव के पास शनिवार को दिन के तीन बजे हाई टेंशन तार में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आने से दो भैंस की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

सिवान में घास चर रही भैंसे

By Diwakar Rai /धीना, चंदौली। थाना अंतर्गत स्थित आलमखातो पुर गाँव के पास शनिवार को दिन के तीन बजे हाई टेंशन तार में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आने से दो भैंस की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं भैंस पालक बुरी तरह झूलस गया। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया |

प्राप्त विवरण अनुसार शुक्रवार की रात तेज आंधी तूफान से आलम खातो पुर गाँव के पश्चिम अमरेंद्र सिँह एडवोकेट के पंपिंग सेट को गया हाई टेंशन तार क्रास आर्म से ढीला होकर नीचे लटक गया था, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी |भैंस पालक सोनभद्र जिले के निवासी हैं झुण्ड की संख्या में अपने भैंस का व अपना भरण पोषण करने हेतु पैदल हर वर्ष की तरह ले आये थे |


दिनभर खाली खेतो में चराकर शाम को किसानों के खेत में रखकर राशन लेकर अपना खर्च दूध बेचकर चलाते हैं  | शनिवार को सिवान में भैंस चरा रहे थे तभी ना जानकारी होने पर लटके हाई टेंशन तार में दो भैंस स्पर्श कर गयी जहाँ उनकी मौके पर मौत हो गयी |वही भैंस पालक बाबू राम यादव 35वर्ष ग्राम मरपा, थाना मांची, जिला सोनभद्र बुरी तरह झूलस गया |

ग्रामीणों की सूचना पर सरकारी एम्बुलेंस से भैंस पालक को जिला अस्पताल भेंजा गया | डबरिया पावर हॉउस पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराकर लटके तार को ठीक किया जा रहा है |

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.