2.5 करोड़ के गोल्ड के साथ पांच प्लेन यात्री पकड़े गए, मामला लखनऊ एयरपोर्ट का

2.5 करोड़ के गोल्ड के साथ पांच प्लेन यात्री पकड़े गए, मामला लखनऊ एयरपोर्ट का

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पांच लोगों को अवैध सोने की तस्करी में उनके पास से 4.09 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। कीमत 2.5 करोड़ बतायी गयी।

2.5 करोड़ के गोल्ड के साथ पांच प्लेन यात्री पकड़े गए, मामला लखनऊ एयरपोर्ट का
लखनऊ। अभी-अभी यूपी की राजधानी से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। बुधवार को अमौसी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पांच लोगों को अवैध सोने की तस्करी में पकड़ा गया। उनके पास से 4.09 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत 2.5 करोड़ बतायी गयी है। 

कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त एंड्र्यू हक ने बताया कि आज दुबई से आने वाली फ्लाइट आईएक्स-194 में चार यात्री पकड़े गए। इसके अलावा भी एफजेड-443 में एक यात्री पकड़ा गया।

जब एयरपोर्ट पर इन यात्रियों पर शक हुआ तो उनकी चेकिंग की गई और पाया गया कि इन लोगों ने अंडरगारमेंट में सोना छिपाया हुआ था। बरामद हुए सोने की क़ीमत बाजार में मौजूदा समय में तकरीबन 2.49 करोड़ रुपए बताई गयी है।


2.49 करोड़ रुपए  माल पकड़ाया


अधिकारियों ने बताया कि पांच में दो बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। इसके अलावा यूपी के एक मऊ, एक संतकबीर नगर और एक फतेहपुर जनपद का  निवासी है। उनके मुताबिक आरोपियों से पहले पूछताछ की गयी फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

हवाई से कम ,सड़क मार्ग से ज्यादा होती है सोने की तस्करी 


कस्टम अधिकारियों का कहना है कि इंडिया में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकाक से आ रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना मयम्मार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर इंडिया में आ रहे हैं।

यही सोना यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक पहुंचता है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद भी महज 10 से 15 फीसदी सोना ही पकड़ में आ पाता है।


इस तरह होती है सोने की तस्करी में आमदनी 

एक रिपोर्ट के अनुसारअनुमानित 50 लाख रुपए प्रति किलो के रेट से सोना आता है। इस पर 7.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 2.5 प्रतिशत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर ऐंड डेवलपमेंट सेस जोड़ें तो यह रकम 5 लाख रुपये हुई। 3 प्रतिशत जीएसटी और जोड़ दें तो कुल टैक्स 6.50 लाख रुपये तक पहुंचता है। इसमें सोना लाने वाले का खर्च डेढ़ लाख रुपए घटा दें तो मोटे तौर पर 5 लाख रुपये प्रति किलो की आमदनी हो जाती है। खाड़ी देशों से तस्करी इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि वहां सोना कस्टम फ्री है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर अब तक कितना पकड़ा गया गोल्ड 

साल 2019-20 में 51.73 किलो (13.36 करोड़)
2020-21 में 26.62 किलो (14.04 करोड़)
2021-22 में  47.67 किलो (23.33 करोड़)

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .