सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र के देवगांव स्थित 50 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया |
👉पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक ने 50 शैय्या अस्पताल देवगांव का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र के देवगांव स्थित 50 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।, निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की व्यवस्थाओं से रूबरू हुए।
नगर पंचायत कुमारगंज के चेयरमैन कुमारगंज "छोटू" के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे विधायक अवधेश प्रसाद अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था देख बिफर पड़े। अस्पताल में पानी की अच्छी व्यवस्था नहीं होने, चिकित्सकों के अस्पताल पर नियमित रूप से न उपलब्ध रहने, प्रसव के लिए उचित उपकरण, दवा व महिला चिकित्सकों का अभाव सहित अन्य कमियों को गंभीरता लेते हुए इस ओर उचित कदम उठाने की बात भी कही।
उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, जनरल वार्ड औषधि वितरण कक्ष सहित अस्पताल में मौजूद अन्य उपकरणों के बारे में जानकारियां लेते हुए अस्पताल परिसर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने विधायक अवधेश प्रसाद से अस्पताल के भीतर तीमारदारों के बैठने के लिए रैन बसेरा बनवाने तथा दो इंडिया टू मार्का हैंडपंप लगवाने की बात कही। जिस पर विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द अस्पताल के भीतर रैन बसेरा तो बन जाएगा
लेकिन इंडिया मार्क 2 का हैंड पंप लगवाना संभव नहीं है। क्योंकि हैंडपंप लगाने पर सरकार ने रोक लगा दी है। पूरे प्रदेश में अब जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल घर-घर सरकार पहुंचा रही है। जल जीवन मिशन योजना के तहत ही अस्पताल में पानी पहुंचना संभव है।
विधायक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सांसद विधायक निधि से इंडिया मार्का 2 हैंडपंप लग जाते थे और लोगों को आसानी से स्वच्छ जल मिल जा रहा था। लेकिन सरकार ने कानून बनाकर इंडिया टू मार्का हैंडपंप लगवाने पर रोक लगवा दी है। 10 साल तो लग जाएगा जल जीवन मिशन के पाइप लाइन बिछाने में इस उमस भरी गर्मी में लोग अपनी प्यास कैसे भुझाएं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाओं को लेकर मैं स्वास्थ्य मंत्री से मिलूंगा और अस्पताल में जो कमियां हैं उसको ठीक करवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। जब मेरी सरकार थी तब मैंने इस 50 बेड अस्पताल का शिलान्यास किया था। आज अस्पताल से मेरे शिलान्यास का पत्थर भी गायब करा दिया गया है।
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..