पति ने पत्नी के सामने ही लगा दी गंगा में छलांग, मौत

पति ने पत्नी के सामने ही लगा दी गंगा में छलांग, मौत

तीरगांवा सैदपुर पुल से 21वर्षीय युवक बीरू राजभर ने पत्नी के सामने गंगा में छलांग ली । 

पति ने पत्नी के सामने ही लगा दी गंगा में छलांग, मौत
पति ने पत्नी के सामने ही लगा दी गंगा में छलांग, मौत

 चंदौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा सैदपुर पुल से 21 वर्षीय युवक बीरू राजभर पत्नी के सामने गंगा में छलांग ली । पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए किन्तु जब तक बचाव कार्य होता उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के तराये बेलहरी गांव के रहने वाले बीरू राजभर की शादी चार साल पहले औड़िहार में रूपा राजभर से हुई थी । दोनो के बीच झगड़ा होता चला आ रहता । तब से वह मायके में ही रहती थी ।  

शुक्रवार की शाम को वह अपने चचेरे भाई चंदन के साथ अपने बाइक से पत्नी को लेकर तीरगांवा सैदपुर पुल पर पहुचा । वहां भी दोनो के बीच जमकर झगड़ा हुआ । पास में खड़ी पत्नी व चचेरा भाई के सामने ही गंगा में छलांग लगा दी । पत्नी व चचेरा भाई चीखने चिल्लाने लगे । राहगीरों ने बलुआ पुलिस को सूचना दिया । 

मौके पर मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला पहुचकर गोताखोरों के माध्यम से शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक को दो पुत्रियां 2 वर्षीय सोनी व 1 वर्षीय सोनी है ।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. ..