नौगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी के अपराध में वांछित दो अपराधियों को जाइलो कार व तमंचा- कारतूस से साथ गिरफ्तार किया।
फोटो -नौगढ़ पुलिस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त मय जाइलो कार, तमँचा कारतूस |
By-Diwakar Rai /नौगढ़, चंदौली | पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में धोखाधड़ी के अपराध में वांछित अभियुक्तगण जाइलो कार व 1 अदद तमंचा- कारतूस से साथ गिरफ्तार किया गया।
बतया जाता है कि थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व वांछित अभियुक्तगण की तलाश के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर क्राइम ब्रांच /सर्विलांस सेल /थाना नौगढ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रावर्टसंगज के तरफ से आ रही जाईलो कार को मझगाई नहर पुलिया के पास से 6जून को बारात जाने के बहाने तय शुदा जाईलो कार को धोखे से लेकर चले जाने की सूचना पर नाके बंदी कर तलाश ली गयी।
इस क्रम में 09 जून को रात्रि समय 10 बजे मु0अ0स0 81/23 धारा 406 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को वाहन जाईलो वाहन व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इस मामले में अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लिया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 81/2023 धारा 406 भादवि में 419/420/467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा मु0अ0स0 82/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अजीत कुमार पुत्र नन्दलाल गुप्ता नि0 न्यू कालोनी अम्बेडकरनगर वार्ड न0 3 थाना रावर्टसंगज जनपद सोनभद्र
2-रवि कुमार उर्फ डाक्टर पुत्र दुर्गा प्रसाद गुप्ता नि0 वार्ड न0 2 दलित बस्ती राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र
बरामदगी –
1. एक अदद जाईलौ कार सफेद रंग
2.एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 1अदद कारतूस 315 बोर
3.दो अदद फर्जी नम्बर प्लेट
4. एकअदद फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर
सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली टीम मेंथानाध्यक्षनौगढ़ अतुल कुमार प्रजापतिसर्विलांस टीम नि0 श्याम जी यादवस्वाट टीम नि0 अजीत कुमार सिंहउ0नि0 अवधेश सिंहउ0नि0 शैलेन्द्र प्रतात सिंहउ0नि0 लल्लन राम बिन्दहे0का0 देवेन्द्र सरोजहे0का0 प्रेम प्रकाश यादवहे0का0 आनन्द कुमार सिंहका0 सूरज कुमारका0 नीरज कुमार मिश्राहे0का0 राणा प्रताप सिंहका0 प्रदीप निषादका0 अजीत कुमार सिंहहे0का0 अमित कुमार सिंहहे0का0 प्रीतम कुमारहे0का0 राजेश कमार यादवका0 विजय कुमार गौडका0 मनीष कुमार प्रसादहे0का0 विजेन्द्र कुमार सिंहका0 भूपेन्द्र प्रतापका0 गनेश कुमार तिवारीका0 संदीप कुमारका0 मनोद कुमार यादवआदि शामिल रहे |