डीएम से ग्रामीणों ने शिकायत किया की भाजपा नेता के लॉन की गंदगी रोड पर फेंका जाता है, तब उन्होंने क्या बोला... |
![]() |
डीएम ने बबुरी सीएचसी व पीएचसी का किया निरीक्षण, दिए फरमान |
👉मिर्जापुर बॉर्डर पर लगा कूड़े का अंबार,बोले डीएम सफाई ना होने पर होगी कार्यवाही
बबुरी/ चंदौली /पीएनपी। डीएम निखिल टी फुंडे ने आज गुरुवार को भंवरी स्थित सीएचसी और पीएचसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी और पीएचसी के दयनीय स्थिति व अवैध कब्जे पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया और अति शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से स्थानीय लोगों को अब इस अस्पताल के अति शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जाग गई है।
वहीं थाना मिर्जापुर व चंदौली बॉर्डर के लबे रोड पर लगे कूड़े के अंबार को देखते हुए डीएम ने नाराजगी जताई और इसे साफ करने का निर्देश जारी किया । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सामने ही भारतीय जनता पार्टी के नेता का लान है जिससे निकलने वाली गंदगी व कूड़ा रोड पर फेंका जाता है ।
जिसकी वजह से यहां पर कूड़ों का अंबार लग जाता है । मना करने के बाद भी संबंधित संचालक अपने आदत से बाज नहीं आते हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि उनको भी नोटिस जारी किया जाएगा ।