लखनऊ : बकरीद की नमाज कल ,25 स्थानों पर बदला रहेगा मार्ग , जानें कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन खुले रहेंगे

लखनऊ : बकरीद की नमाज कल ,25 स्थानों पर बदला रहेगा मार्ग , जानें कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन खुले रहेंगे

राजधानी में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे और लोगों को आवागमन में समस्याओं से बचाने के लिए करीब दो दर्जन जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है | 

लखनऊ : बकरीद की नमाज आज , 25 स्थानों पर बदला रहेगा मार्ग , जानें कौन से रास्ते बंद रहेंगे और कौन खुले रहेंगे

लखनऊ /  पीएनपी ईद-उल-अजहा (बकरीद) कल यानी बृहस्पतिवार को नमाज सुबह करीब 6 बजे से अता की जायेगी। इस दौरान राजधानी में यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे और लोगों को आवागमन में समस्याओं से बचाने के लिए करीब दो दर्जन जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है। नमाज के समाप्त होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को डालीगंज रेलवे कांसिंग तिराहे से पक्कापुल, टीले वाली गस्जिद की ओर नहीं जाने दिया जायेगा, बल्कि यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर चौराहा नं 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेगें। 

वहीं पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल , टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं आ सकेगा। यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्कापुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

हरदोई रोड, बालागंज चौराहा से आने वाला यातायात बड़े वाहन, रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा था टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा, यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

इसके अलावा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होकर बड़ा इमामबाडा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

घण्टाघर व नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी चौराहा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि कोनेश्वर तिराहा या नया पक्कापुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.