क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से फेसबुक आईडी से पोस्ट पर लिखा गया है कि ' चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे, वह भी बीच चौराहे पर ' |
👉पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट का लिया संज्ञान, यूजर की तलाश में जुटी
अमेठी / पीएनपी। कल बुधवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर सहारनपुर में हमला हुआ , इसके साथ ही जानलेवा हमले के बाद अमेठी में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट वायरल हुआ ।
भीम आर्मी चीफ के ऊपर हुए हमले के बाद इस विवादित पोस्ट को लेकर पुलिस पूरे जांच में जुट गई है। क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से फेसबुक आईडी से पोस्ट पर लिखा गया है कि ' चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे, वह भी बीच चौराहे पर '। जबकि हमले के बाद एक दूसरी पोस्ट में लिखा गया कि बच गया सा.......? अगली बार नहीं बचेगा।
बताया जाता है कि 'क्षत्रिय ऑफ अमेठी' के नाम से बनाए गए एक फेसबुक पेज से 5 दिन पहले एक पोस्ट की गई थी। दरअसल में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को लेकर विवादित पोस्ट में लिखा गया - ' चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर मारेंगे, वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर "।
वहीं जब बुधवार को चंद्र शेखर पर हुए हमले हुए इसके बाद उसी फेसबुक आईडी से एक और पोस्ट की गई और लिखा गया कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला हुआ और रावण की कमर में लगी गोली। बच गया सा.......? अगली बार नहीं बचेगा। जिसके बाद से यह दोनों पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है। अमेठी पुलिस फेसबुक आईडी यूजर की तलाश व जांच पड़ताल में जुट गई है।