Good News :बिहार के मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को धीना पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

Good News :बिहार के मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को धीना पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

शनिवार को देर रात्रि एक अस्वस्थ महिला पसाई गाँव में पहुंच गयी | जिसकी जानकारी प्रधान प्रतिनिधि उमेश खरवार को हुई तो सूचना धीना पुलिस को दी | 

Good News :बिहार के मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को धीना पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | धीना थाना अंतर्गत स्थित पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र पसाई गाँव में शनिवार को देर रात्रि एक अस्वस्थ महिला गाँव में पहुंच गयी थी जिसकी जानकारी पसाई गाँव के प्रधान प्रतिनिधि उमेश खरवार को हुई जिसकी सूचना उन्होंने धीना पुलिस को दी कि एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला गाँव में आ गयी है जो इधर उधर भटक रही |

Good News :बिहार के मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को धीना पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द
जिला सहरसा बिहार की अस्वस्थ वृद्ध महिला 

धीना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज, महिला सिपाही आरती सरोज, कां हरेंद्र यादव, कां राहुल चौहान ने उक्त महिला को पसाई गाँव से धीना थाने ले आये |उसको भोजन पानी कराया गया  | महिला सेनाम पता पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सुमित्रा देवी, गाँव गोरियारी, थाना सहरसा, जिला सहरसा बिहार बताया |

बिहार के मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को धीना पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द
 बिहार के मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को धीना पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

जिस पर सहरसा पुलिस से सम्पर्क किया गया तो बताया गया कि गोरियारी गाँव सलखुवा थाने में आता है, जिसपर धीना पुलिस ने सलखुवा पुलिस से सम्पर्क कर उक्त महिला का नाम फोटो पता देकर घर वालों से सम्पर्क कर मोबाईल से बातकर धीना थाने बुलाया गया |

उक्त महिला के पुत्र पवन कुमार साह पुत्र स्व गुलाब साह को धीना थाने बुलाया गया | महिला का पुत्र पवन कुमार साह सोमवार को धीना थाना पर आकर अपनी माँ सुमित्रा देवी पत्नी स्व गुलाब साह गाँव गोरियारी, थाना सलखुवा, जिला सहरसा बिहार को सुपुर्दगी में लेकर अपने साथ घर गया |

... और पढ़ें ख़बरें-






सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram. 👉Google News. .