पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]() |
पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना |
भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई ।
इसके बाद श्री मोदी ने मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत ट्रेन भोपाल-इंदौर और भोपाल -जबलपुर को झंडी दिखाकर किया रवाना । ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थान के लिए चलीं । प्रधानमंत्री ने आज एक ट्वीट में कहा कि ये ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर सबसे पहले स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे। विद्यार्थियों ने पीएम को अपने हाथ से बनाई पेंटिंग और स्कैच भेंट किए। इसके पूर्व , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे।
प्रधानमंत्री भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64 हजार 100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटल मध्यम से संबोधित किया। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से तकरीबन 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनसे प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया।