ईद -उल -अजहा पर सड़क पर नमाज पढ़ने की साफ मनाही, नमाज अदा की तो होगा मुकदमा

ईद -उल -अजहा पर सड़क पर नमाज पढ़ने की साफ मनाही, नमाज अदा की तो होगा मुकदमा

ईद -उल -अजहा पर सड़क पर नमाज पढ़ने की साफ मनाही है | बुधवार को पुलिस ने मस्जिदों पर इस तरह के आदेश भी चस्पा किए |ऐसे लोंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी|

ईद -उल -अजहा पर सड़क पर नमाज पढ़ने की साफ मनाही, नमाज अदा की तो होगा मुकदमा

👉 ईदगाह या मस्जिदों के बाहर नमाज अदा की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

मेरठ /  पीएनपी | ईद उल अजहा पर सड़क पर नमाज पढ़ने की साफ मनाही है , इसके लिए पुलिस ने सख्ती बरत रही है | बुधवार को पुलिस ने मस्जिदों पर इस तरह के आदेश भी चस्पा किए |इस आदेश में सीधे कहा गया है कि ईदगाह या मस्जिदों के बाहर नमाज अदा की गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। ऐसे लोंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी |


पुलिस ने सभी मस्जिदों पर ऐसे आदेश चस्पा किए जा रहे थे। इसे लेकर मुस्लिम वर्ग के चेहरों पर साफ खौफ देखा गया। पूरे दिन मेरठ में ये आदेश चस्पा करने के क्रम चलता रहा |


इस आदेश के बारे में जब मस्जिदों के मुतवल्ली और इमाम से बातचीत का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया, केवल इतना कहा सरकार के जो आदेश है उसे सभी आमो ख़ास को अवगत करा दिया जा रहा है। सभी को इसका पालन करना चाहिए।


इसके पहले देवबंद स्थित दारुल उलूम ने भी अपनी ओर अपील जारी करते हुए कहा था कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से मना किया है, इसलिए हर मुसलमान इसका ख्याल रखें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से दूर ही रहे। यह भी कहा कि खुले में और सड़कों व रास्तों पर कुर्बानी बिल्कुल न करें। साथ ही सडकों पर नमाज न अदा करें। 


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.