मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जारूकता लाये जाने के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का आयोजन 17 से 31जुलाई तक किया जा रहा है |
👉सड़क दुर्घटना में मृतकों की बढ़ती संख्या में चिंता का विषय ,सर्वाधिक मृत्यु दोपहिया वाहन चालकों की
चन्दौली | सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जारूकता लाये जाने के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में ’’सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का आयोजन 17 से 31जुलाई तक किया जा रहा है . जिसमें परिवहन विभाग, गृह विभाग, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से शामिल है।
सांसद ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी
आज सोमवार को चन्दौली में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारम्भ 17 जुलाई को मा0 सांसद महेन्द्रनाथ पाण्डेय (भारी उद्योग मंत्री) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 सांसद महोदय द्वारा स्कूली विद्यार्थियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
मा0 मंत्री द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में स्कूली विद्यार्थियों से वार्ता करते हुए उन्हें सड़क-सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा तथा यातायत नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाया जाना है।
बतादें कि माह जनवरी 2023 से मई 2023 तक के सड़क दुर्घटना एवं मृतकों की संख्या में विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम होने के स्थान पर सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत तथा दुर्घटना में मृतकों की संख्या 4.2 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है। सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में सर्वाधिक मृत्यु दोपहिया वाहन चालकों की होती है।
इस कार्यक्रम में विधायक पी0डी0डी0यू0 रमेश जायसवाल, डीएम निखिल टी0फुंडे(आई0ए0एस0), एसपी अंकुर अग्रवाल, एस0पी0 देव प्रभारी-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, अशोक कुमार यादव, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सहित अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।