पसाईं गांव में सर्प के डसने से भाई की मौत हो गई तो वहीं बहन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज़ बीएचयू में चल रहा है|
![]() |
सर्प के काटने से भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर,सांकेतिक फोटो |
दिवाकर राय, धीना, चन्दौली / PNP । पसाईं गांव में सर्प के डसने से भाई की मौत हो गई तो वहीं बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज़ बीएचयू में चल रहा है। पसाई निवासी इब्राहिम का पुत्र शमीम 24वर्ष जो बुलंदशहर से पॉलिटेक्निक कर रहा था।
बुधवार को अपने गांव आया हुआ था।भोजनोपरान्त मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सोया था कि, इसी बीच किसी समय सर्प ने डस लिया और साथ ही पास में सोई बहन को भी अपना शिकार बना डाला। परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख दोनों को बीएचयू रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक की मौत हो गई जबकि बहन का इलाज बीएचयू में चल रहा है।
पसाई गांव निवासी इब्राहिमके पांच पुत्र मो एखलाक, मो सगीर, याकूब अली,शमीम,नसीमऔर एक पुत्री शबाना हैं।जिसमे चौथा पुत्र शमीम 24 वर्ष बुलन्दशहर में रह कर पॉलिटेक्निक कर रहा था। बुधवार को अपने गांव आया था।
भोजन के बाद परिवार के सदस्य एक घर में सोए हुए थे कि इसी बीच सांप ने आ कर भाई,बहन को डस लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई। आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सकलडीहा ले जाया गया उसके बाद हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया गया।
रास्ते में ले जाते समय शमीम की मौत हो गई वहीं बहन शबाना का इलाज़ बीएचयू में चल रहा है। जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है। एक साथ एक ही परिवार से दो दो लोगों के सर्प के डसने की ख़बर से लोग परेशान हो गए।
जैसे ही शमीम का शव गांव पहुंचा कोहराम मच गया।मां का रो-रो कर बुरा हाल था तो वहीं मौजूद सभी की आंखे नम हो जा रही थी। जुमा की नमाज़ के बाद गांव स्थित कब्रिस्तान में शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।