सीपीआईएम उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी सदस्य रामअचल यादव के निधन परआईपीएफ समेत वामपंथी नेताओं व ने लोगों के द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया |
चंदौली। सीपीआईएम उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी सदस्य रामअचल यादव के निधन परआईपीएफ समेत वामपंथी नेताओं व ने लोगों के द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया। सबने कहा - कामरेड राम अचल यादव का निधन अपूरणीय क्षति है।
आज उनके गांव कुशही में श्रद्धांजलि देते हुए आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि गरीब किसान घर में पैदा हुए कामरेड राम अचल यादव ने किसानों मजदूरों पत्थर खादान मजदूरों के लिए सहित पूर्व काशी नरेश के कब्जे में पड़ी अवैध सैकड़ों बिगड़े जमीन पर किसानों मजदूरों आदिवासियों के कब्जे दिलाने की लड़ाई लड़े थे ।
वहीं वनाधिकार कानून को लागू कराने के लिए लोगों को गोलबंद करते थे। उनको श्रद्धांजली देने के लिए वामपंथी नेताओं सहित कई राजनैतिक दलों के नेताओं का जूटान उनके पैतृक गांव में आज हुआ।