ASP विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं/उद्यमियों/सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना |
By-Diwakar Rai /चन्दौली / Purvanchal News Print| अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं/उद्यमियों/सर्राफा व्यवसाइयों के संग मासिक गोष्ठी में समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए |
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का पूरा विश्वास दिलाया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है, उसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे आपरेशन दृष्टि के क्रम में अपनी-अपनी दुकानों मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया व किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि की पहचान करके उसकी सूचना दी जाए |
कमालपुर व्यापार मंडल की तरफ से शंकर प्रसाद गुप्ता ने बाट-माप के अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप
कमालपुर व्यापार मंडल की तरफ से शंकर प्रसाद गुप्ता ने कस्बा के साफ-सफाई के विषय मे प्रकाश डालते हुए बताया कि अन्दर बाजार मे व्यापारियों के दुकान के सामने कूड़ों का ढेर लगा है जिससे दुर्गंध निकल रही है ।बाट-माप के अधिकारी मुगलसराय आफिस मे बैठकर व्यापारियों के यहां नाजायज नोटिस भेजकर धन उगाई कर रहेहैं।
आर.सी.सी.रोड मे आये विद्युत पोल और लटकते तार ,कमालपुर से जिला मुख्यालय तक रोडवेज बस चलाने की मांग तथा कमालपुर कस्बा की साफ-सफाई के लिए मानदेय पर कमालपुर के 5 डोम की नियुक्ति की मांग पर चर्चा कर व्यापार मंडल के लेटर पैड पर लिखित दिये।
बैठक में महामंत्री मनोज कुमार अग्रहरी, मंत्री दिलीप त्रिशूलिया, प्रांतीय सदस्य राजीव कुमार अग्रहरी,संरक्षक श्रीकांत गुप्ता उर्फ गोपाल गुप्ता ,कोषा अध्यक्ष अशोक मौर्या आदि मौजूद रहे |