चन्दौली की खबरें : खझरा वाया कम्हारी रैपुरी मार्ग दुर्दशा का शिकार

चन्दौली की खबरें : खझरा वाया कम्हारी रैपुरी मार्ग दुर्दशा का शिकार

ग्राम सभा रैपुरी से कम्हारी, कमालपुर धीना पक्की रोड से खझरा गाँव के पास मिलने वाली तीन किमी सड़क मरम्मत के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो गयी है | 

चन्दौली की खबरें : खझरा वाया कम्हारी रैपुरी मार्ग दुर्दशा का शिकार
फोटो -सड़क के गड्ढों को प्रधान द्वारा टुकड़ा गिराकर कराया जा रहा मरम्मत

By-Diwakar Rai /धीना,चन्दौली / Purvanchal News Print| विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैपुरी से कम्हारी, कमालपुर धीना पक्की रोड से खझरा गाँव के पास मिलने वाली तीन किमी सड़क मरम्मत के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो गयी है | सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गये हैं जिसपर चलना बहुत मुश्किल हो गया है लोग उक्त गड्ढे में गिरकर चोटहिल हो रहे हैं |इसी मार्ग से बरहन गाँव भी जाना पड़ता है |

समाजवादी पार्टी के सचिव ग्राम प्रधान दिनेश यादव ग्राम सभा रैपुरी ने बताया कि इस मार्ग की बने हुए 10साल हो गये जिसकी मरम्मत आज तक नहीं हुई मैंने इस संबंध में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को छः फरवरी 2022में अपने पेड पर लिखित रूप से इस मार्ग की मरम्मत हेतु प्रार्थना दिया कोई सुनवाई नहीं हुई पिछले साल भी मैंने सड़क की मरम्मत टुकड़ा डालकर कराया था |

चन्दौली की खबरें : खझरा वाया कम्हारी रैपुरी मार्ग दुर्दशा का शिकार

सड़क में गड्ढा होने से ग्रामीणों की आवागमन की परेशानी को देखते हुवे मैंने स्वयं अपने मद से ईंट का टुकड़ा गिरवाकर सड़क के गड्ढे को मरम्मत करा रहा हूँ ताकि वर्तमान में ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके |जिलाधिकारी का ध्यान इस खझरा वाया रैपुरी मार्ग की तरफ आकृष्ट कराकर मरम्मत कराने की मांग की है |

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |