राहुल एजुकेशनल ग्रुप मुंबई के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्म दिवस 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक वृक्षारोपण के अभियान में चौथे दिन अरंगी में वृक्ष लगाया गया |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली |राहुल एजुकेशनल ग्रुप मुंबई के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्म दिवस 20 जुलाई से लगातार 60 दिनों तक वृक्षारोपण के अभियान में आज चौथे दिन ग्रामसभा अरंगी में विजय नारायण सिंह के यहां वृक्ष लगाया गया |
इस अवसर पर श्रीमती बिभा सिंह, निर्भय सिंह, दीपक सिंह, दीपक विश्वकर्मा, समिति सचिव मृतुन्जय सिंह दीपू ने 10 वृक्ष लगाए गए |