किसानों के सवालों की अनदेखी करना जनप्रतिनिधियों व सिंचाई विभाग को मंहगा पड़ेगा , मजदूर किसान मंच के नेता ने अजय राय चेताया

किसानों के सवालों की अनदेखी करना जनप्रतिनिधियों व सिंचाई विभाग को मंहगा पड़ेगा , मजदूर किसान मंच के नेता ने अजय राय चेताया

मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि किसानों के सवालों की अनदेखी करना जनप्रतिनिधियों व सिंचाई विभाग को मंहगा पड़ेगा |

किसानों के सवालों की अनदेखी करना जनप्रतिनिधियों व सिंचाई विभाग को मंहगा पड़ेगा ,  मजदूर किसान मंच के नेता ने अजय राय चेताया
मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय

 🔷बोले - सरकार को चन्दौली जनपद को सुखाग्रत घोषित कर सभी राजस्व वसूली पर रोक लगाते हुए मुआवजा एलान करना चाहिए 

🔷सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख- किसानों को  निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराये जाने व पूरे सूबे को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग 

चन्दौली | मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों के सवालों की अनदेखी करना जनप्रतिनिधियों व सिंचाई विभाग को मंहगा पड़ेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार में सूखे के चलते हाहाकार मचा हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादल अठखेलियां तो कर रहे हैं, लेकिन  बारिश नहीं हो रही हैं। इसलिए माड़-भात पर भी संकट मंडरा रहा है। पहले बांध के पानी से धान की रोपाई हो जाया करती थी।

 यहां आज शनिवार को प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अबकी बारिश नहीं हुई और बंधे का पानी मछली ठेकेदार और सिंचाई विभाग के अफसरों के आपराधिक लापरवाही से बे जरूरत बहा दिया,  यह कार्यवाही उनके चेहरों का नकाब उतार दिया हैं । पिछले हप्ते से यहां एक बूंद बारिश नहीं हुई है। सावन में खेतों में धूल उड़ रही है। मानसून की बेरुखी के चलते किसान सूखे की मार झेलने को मजबूर हैं। पंपसेट के पानी से जिन किसानों ने धान की नर्सरी लगाई थी वो पीली पड़कर सूख गई। जिन किसानों ने पंपसेट के सहारे धान की रोपाई कर भी दी थी उन खेतों में दरारें पड़ गई है| 

 किसानों के बीच कहावत हैं " जिसके पैरों न फटा हो बिबाई वह क्या जाने पीर पराई " यानि जनकपुर माइनर से जूड़े करीब सताइस गाँव के किसानों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी किसानों के खेतों में  पानी न पहुंचने पर अपनी व्यथा का कई दिनों से कर रहें हैं लेकिन सिचाई विभाग के अधिकारी मरम्मत का हवाला देकर किसानों को टरका दे रहें हैं! यही हाल कई नहरों व माइनर की हैं! भाजपा सरकार में किसान सवालों की अनदेखी हो रहीं हैं! किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने  की सरकार, जिला प्रशासन व सिचाई विभाग भले ही दावा करें लेकिन  नहर, माइनर,  पुरी तरह से चौपट हैं जर्जर हैं! 

किसानों के सवालों की अनदेखी करना जनप्रतिनिधियों व सिंचाई विभाग को मंहगा पड़ेगा ,  मजदूर किसान मंच के नेता ने अजय राय चेताया
धान की रोपी गई फसल में पड़ी दरार 

इसलिए,  किसानों खेतों में पानी पहुंचाने में सब विफल हो रहें हैं!  नहर माइनर से भी जूड़े सभी किसानों की फसलें सुख रहीं हैं! क्योंकि नहर माइनर की समय रहते सफाई नहीं  होती हैं नतीजा यह हैं कि हेड के किसानों के खेतों में भी पानी नहीं पहुंच पा रहीं हैं! टेल तक के किसानों के खेतों में पानी न पहुँचा पाना बहुत दुर की बात हैं! वहाँ के किसान और  भी परेशान है! सिचाई विभाग के पास नहरों, माइनर के सफाई के नाम पर आया पैसा शासन से अप्राप्त  होता हैं वह भी कमीशन खोरी के चपेट में रहता हैं! 

चर्चा में यह भी हैं कि घास फुस की सफाई के नाम पर आये धन में जनप्रतिनिधियों से एनओसी के नाम पर  भी उन्होंने अपना कमीशन लेते हैं !वही भाजपा सरकार किसानों को इस हालत में पहुंचा देना चाहती हैं कि किसान खेती से विमुख हो जाए और सरकार खेती को भी कारपोरेट घरानों को दे देना चाहती हैं! जल -नलकूप पर मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी सरकार की जुमला बन गई हैं!  भाजपा सरकार किसानों को मारने पर तुली हैं और सांसद विधायक को भी किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं हैं!

चन्दौली जनपद में पहले जिला पंचायत से पैसा माइनर मरम्मत सिचाई नाली बनाने में खर्च होता था लेकिन अब तो नियमों की अनदेखी कर धार्मिक स्थलों पर खर्च हो रही हैं! अब तो लगभग कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों की सिचाई समस्या को हल करने पर एक रूपये भी खर्च नहीं करना चाहते हैं! उन को धार्मिक स्थलों पर मद का पैसा खर्च करना ज्यादा वोट व चर्चा के हिसाब से ज्यादा लाभदायक लगता हैं!

अजय राय ने कहा कि सरकार को चन्दौली जनपद को सुखाग्रत घोषित कर सभी राजस्व वसूली पर रोक लगाते हुए मुआवजा एलान करना चाहिए और मनरेगा के तहत युद्ध स्तर पर मजदूरों को रोजगार देना चाहिए व मनरेगा कानून को शहरों - कस्बे में भी लागू किया जाए | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.