चन्दौली की खबरें : शिक्षकों को राष्ट्रहित में उनकी नैतिक जिम्मेदारी को हमेशा ध्यान रखने की जरूरत : उमेश मिश्रा

चन्दौली की खबरें : शिक्षकों को राष्ट्रहित में उनकी नैतिक जिम्मेदारी को हमेशा ध्यान रखने की जरूरत : उमेश मिश्रा

एडीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षकों को राष्ट्रहित में उनकी नैतिक जिम्मेदारी को हमेशा ध्यान रखने की जरूरत है| कहा -प्रशासनिक कार्यों में योजनाओं का सर्वाधिक महत्व होता है। 

🔷नियामताबाद एसआरवीएस महिला महाविद्यालय पचफेड़वा में चल रहे जिला स्तरीय संकुल शिक्षकों की कार्यशाला का सोमवार को हो गया समापन

 चंदौली/Purvanchal News Print | नियामताबाद एसआरवीएस महिला महाविद्यालय पचफेड़वा में चल रहे जिला स्तरीय संकुल शिक्षकों की कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। इस समापन सत्र का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। 

इस मौके पर उन्होंने कार्यशाला में नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित करने वाले भिखारीपुर के छात्रों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया। कार्यशाला में बरहनी, चकिया व नौगढ़ विकासखंड के 180 शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया था ।सरस्वती वंदना एवं स्वागत नीलम तिवारी, कविता जायसवाल, वंदना वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया | 



इस दौरान एडीएम उमेश मिश्रा के द्वारा सभी शिक्षकों को राष्ट्रहित में उनकी नैतिक जिम्मेदारी को हमेशा ध्यान रखने को कहा गया| आगे कहा -प्रशासनिक कार्यों में योजनाओं का सर्वाधिक महत्व है। किसी भी योजना के लक्ष्य को अनुशासन व उत्तरदायित्व की भावना से ही प्राप्त किया जा सकता है। कहा कि शिक्षकों के उत्तरदायित्व व जवाबदेही को नए सिरे से देखने की आवश्यकता है। शिक्षकों में अनुशासन का विकास अपेक्षित है। वर्तमान में शिक्षकों पर समाज कुछ उत्तरदायित्व तय करता है। जिसपर खरा उतरना एक दुरूह कार्य है।

 डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह ने कहा- " बाल केंद्रीय शिक्षा में शिक्षार्थी, शिक्षक व अभिभावक के बीच समन्वय जरूरी " 


वहीं डायट प्राचार्य डॉ माया सिंह ने कहा कि बाल केंद्रीय शिक्षा में शिक्षार्थी, शिक्षक व अभिभावक के बीच समन्वय जरूरी है। साथ ही उनके बीच आत्मीय जुड़ाव भी होना चाहिए। बच्चों में अंतर को दूर करना होगा। कहा कि बच्चों को सदैव आनन्दपूर्ण माहौल में ही शिक्षा देना चाहिए। नौनिहालों में रुचि का विकास करना ही शिक्षक का दायित्व है | 

रजिस्ट्रेशन का काम करते हुए शिक्षक
कार्यक्रम में नंदलाल शर्मा राज्य पुरस्कार विजेता वर्ष 2022 के द्वारा लोक गीत के माध्यम से निपुण भारत अभियान को सफल करने हेतु प्रेरित किया गया| प्रमोद कुमार यादव ने निपुण टूलकिट के विषय में विस्तार से समझाया | एसआरजी जयप्रकाश द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 से निपुण कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला | एसआरजी सुभाष यादव द्वारा शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए |एसआरजी श्रीमती अनिता कुमारी द्वारा विभिन्न गतिविधियों के द्वारा ऊर्जा एवं मनोहारी शिक्षा को समझाया गया |

इस मौके पर कार्यशाला प्रभारी डॉ रोशन सिंह, डॉ बैजनाथ पांडेय, डॉ देवेंद्र उपाध्याय, जयंत कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, हरबंस यादव, एसआरजी सुभाष यादव, जेपी यादव, अनिता कुमारी, बाईओ रामटहल, नागेंद्र सरोज, कमर अयूब, लिली श्रीवास्तव, राजश्री सिंह, स्वाति राय, मंजू कुमारी, रमाशंकर यादव, अभिषेक पांडेय, कुमारी शाहरीन, वंदना वर्मा, इंदू श्रीवास्तव, सन्तोष गुप्ता, सुनील कुमार पटेल, नंदलाल शर्मा, जितेंद्र तिवारी, दिनेश मौर्य ,अजय भारती, अजय कुशवाहा, रीता पांडे, इमरान अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन अतहर सईद व जेपी रावत ने संयुक्त रूप से किया | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |