डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में District Ayush Committee की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक के दौरान जिले में संचालित Health Wellness Center की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए |
🔷50 बेड के एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना एवं धीना,मठपुरवा चंदौली में चिकित्सालय निर्माण हेतु ज़मीन की उपलब्धता
🔷राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय गहिला, महगवां और पचोखर में पेयजल की सुविधा के बारे में डीपीआरओ से पूछताछ की
🔷मारूफपुर, मझगवां,भुजना, बबुरी एवं पचोखर के बाउंड्रीवॉल निर्माण के संबंध में डीसी मनरेगा को पत्र
By-Diwakar Rai /चंदौली /Purvanchal News Print | डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित हेल्थ वेलनेस सेन्टर की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय गहिला, महगवां और पचोखर में पेयजल की सुविधा के बारे में डीपीआरओ से पूछताछ की।डीपीआरओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में हैंडपंप द्वारा पेयजल सुविधा उपलब्ध है।डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि पानी की उपलब्धता और स्वच्छता के बारे में एमओ से रिपोर्ट लेकर उपलब्ध कराए जाय।
50 बेड के एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना एवं धीना,मठपुरवा चंदौली में चिकित्सालय निर्माण हेतु ज़मीन की उपलब्धता के बारे में चर्चा की गई एवं यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने मारूफपुर, मझगवां,भुजना, बबुरी एवं पचोखर के बाउंड्रीवॉल निर्माण के संबंध में डीसी मनरेगा को पत्र लिख के बनवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिला आयुष समिति के देयको एवं भुगतान के संबंध में चर्चा की गई।जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षको की भर्ती हेतु कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बबुरी के चिकित्सालय के इस्टीमेट बनवाने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक में डीपीआरओ,बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीएचएमओ एवं आयुष समिति के सभी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।