चन्दौली की खबरें : चकिया एसडीएम ने Illegal sand mining की शिकायत पर की छापेमारी, अवैध बालू लदे टैक्‍टर जब्‍त

चन्दौली की खबरें : चकिया एसडीएम ने Illegal sand mining की शिकायत पर की छापेमारी, अवैध बालू लदे टैक्‍टर जब्‍त

चकिया तहसील में तैनात SDM Kundan Raj Kapoor ने लतीफशाह के जंगल में कर्मनाशा नदी के किनारे illegal sand mining की शिकायत पर छापेमारी करके अवैध बालू लदे टैक्‍टर को जब्‍त कर लिया।

चकिया एसडीएम ने अवैध बालू खनन की शिकायत पर की छापेमारी,अवैध बालू लदा टैक्‍टर जब्‍त


🔷कर्मनाशा नदी में पूर्ण रूप से बालू खनन पर रोक, माफिया प्रतिबंधित क्षेत्र में बालू निकालने का काम कर रहे धड़ल्ले से कर रहे 

🔷अवैध बालू लदे टैक्‍टर को जब्‍त करके चकिया कोतवाली के रामपुर चौकी को कर दिया गया सुपुर्द 

🔷अवैध खनन रोकने के लिए राजस्‍व टीम को दी गई जिम्‍मेदारी ,  बराबर निगरानी में जुटी रहेगी


चंदौली/Purvanchal News Print |  | जनपद के चकिया तहसील में तैनात एसडीएम कुंदन राज कपूर ने मंगलवार को लतीफशाह के जंगल में कर्मनाशा नदी के किनारे अवैध बालू खनन की शिकायत पर छापेमारी करके अवैध बालू लदे टैक्‍टर को जब्‍त कर लिया। हालांकि राजस्‍व टीम की छापेमारी की भनक लगने पर खनन माफिया और टैक्‍टर चालक मौके से भाग फरार हो गये । जबकि वन विभाग के अफसरों के नाक के नीचे प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध बालू खनन कैसे हो रहा लोग सवाल उठाने  लगे हैं ।

कर्मनाशा नदी में पूर्ण रूप से बालू खनन पर रोक लगी हुई है। बावजूद खनन माफिया प्रतिबंधित क्षेत्र में बालू निकालने का काम धड़ल्ले से कर रहे हैं । मंगलवार को कुछ लोगों के द्वारा चकिया तहसील क्षेत्र के लतीफशाह जंगल में कर्मनाशा नदी के किनारे बालू खनन किया जा रहा था। ज्योहीं यह सूचना  एसडीएम कुंदन राज कपूर को लगी ,वे मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दी।

इस दौरान उन्‍होंने अवैध बालू लदे एक टैक्‍टर को जब्‍त कर लिया। लेकिन ,इस दौरान टैक्‍टर चालक और खनन माफिया मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने बताया कि अवैध बालू लदे टैक्‍टर को जब्‍त करके चकिया कोतवाली के रामपुर चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले की जांच करके अवैध खनन में संलिप्‍त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के लिए राजस्‍व टीम को जिम्‍मेदारी दी गई है, जो बराबर निगरानी में जुटी रहेगी।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |