उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल चंदौली की मासिक बैठक मे कई मुद्दे पर चर्चा के बाद संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की ।
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली |उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चंदौली की मासिक बैठक यूपीएस चंदौली में आहूत की गई । जिसमे अनेक मुद्दे पर चर्चा के बाद संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की ।
1) प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन की मांग के समर्थन में संगठन की तरफ से सभी शिक्षकों से आह्वाहन किया जाता है कि शिक्षक दिवस के दिन अपने बांह पर काली पट्टी बांध कर काले कानून एनपीएस का विरोध किया जाएगा और पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा ।2) डेथ ग्रेच्युटी भुगतान में तेजी लाया जाए और कार्यालय अनावश्यक आपत्ति लगा कर शिक्षकों के मानसिक उत्पीड़न को बंद करे ।3) आए दिन अध्यापकों के उत्पीड़न के लिए छद्म नाम और पते से शिकायत की जा रही है । पहले शिकायत कर्ता और शिकायत का शपथ पत्र लिया जाए फिर गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाए इसे अध्यापक की आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न का माध्यम नही बनाया जाए ।4) निलंबन बहाली में अनेक विसंगति देखी जा रही है किसी का कुछ दिनों में बहाली हो रही है तो कई का महीनो प्रकरण जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है । इस पर एक समान व्यवस्था लागू की जाए ।5) लंबित चयन वेतनमान, अवरुद्ध वेतन, एरियर, आदि का निस्तारण शीघ्र कराया जाए।6) सेवानिवृति ग्रेच्युटी हेतु विकल्प पत्र भरे जाने हेतु आदेश होने के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विकल्प पत्र जमा नही किए जा रहे हैं यह खेदजनक है, इस पर पुनः सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को निर्देशित किया जाए ।7) विभागीय भ्रष्टाचार से संबंधित आवेदनों पर एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत कार्यवाही की जाए ।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा विगत दिनों वाराणसी मंडल के गठन के क्रम में संजय सिंह शक्ति को मंडल सहसंयोजक तथा राज्य पुरस्कार से सम्मानित नन्द कुमार शर्मा मंडल सदस्य के रूप में नामित किए जाने पर आप दोनों को जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय और महामंत्री सुनील कुमार सिंह द्वारा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा संगठन आप सभी के सहयोग से दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है । प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम पुरानी पेंशन की लड़ाई जारी रहेगी । शिक्षा विभाग किसी भी शिकायत पर जिस गति से कार्यवाही कर रहा है वह बर्दास्त के बाहर हो चला है प्राथमिक विद्यालय अमाव खुले होने और एमडीएम बनने के बाद भी झूठी शिकायत पर बिना सत्यता की जांच किए कार्यवाही कर दी गई यही स्थिति अन्य ब्लॉकों में भी चल रहा है । इसमें सुधार हो अन्यथा संगठन दरी बिछाकर विरोध करने पर बाध्य होगा ।
सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री कहा कि सभी ब्लॉक इकाई को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक माह में ब्लॉक स्तर पर मासिक बैठक करना सुनिश्चित करें। जिससे संगठन अधिक से अधिक शिक्षकों तक पहुंच सके ।
जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त ने संगठन द्वारा अब किए गए अध्यापक हितैषी कार्यों को बताया । बैठक में मीडिया और सोशल मीडिया पर संगठन के कार्यों पर विस्तार से बताते हुए जिला मीडिया प्रभारी श्री बलराम पाठक जी कहा कि संगठन के कार्यों को अध्यापक और अन्य लोगों तक ले जाने का कार्य हो रहा है आप सभी इस पर ध्यान दें और अपने सुझाव से अवगत कराते रहें ।
संगठन की मजबूती पर विशेष बल देते हुए संगठन मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के जिन ब्लॉक इकाई में संगठन की इकाई औपचारिक रूप से सक्रिय नही है वहां आगामी दो माह में ब्लॉक इकाई का गठन कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी । सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि शिक्षक हितों की लड़ाई में अपना सौ प्रतिशत योगदान करें अन्यथा किसी दूसरे सक्रिय साथी के लिए स्थान खाली करें ।
अब हीलाहवाली बर्दास्त नही किया जाएगा । नव नियुक्त मंडल सह संयोजक संजय सिंह शक्ति ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा और मन, वचन कर्म से पूरा करूंगा । सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि डेथ ग्रेच्युटी हेतु चलाए गए जागरूकता अभियान से आज जनपद के अनेक शिक्षकों को लाभ हुआ है और लगभग चालीस लोगो को इसका भुगतान भी हो चुका है । यह संगठन की शक्ति का ही परिचायक है ।
इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, मंगलदेव शर्मा, मनीष यादव, विकल जायसवाल, उमेश सिंह,वीरेंद्र वर्मा, धनंजय सिंह, सरोज उपाध्याय, मुसाफिर सिंह, संतोष त्रिपाठी, विनोद कुमार इत्यादि शिक्षक साथी उपस्थित रहे |