बीएसपी शासन काल में अपराध कम थे : डा विनोद कुमार

बीएसपी शासन काल में अपराध कम थे : डा विनोद कुमार

मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल प्रभारी डा. विनोद कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी ने नौजवानों को अपने चार बार के सरकार में सर्वाधिक रोजगार देकर गरीबी मिटाने का प्रयास किया |

सकलडीहा विधानसभा के अंतर्गत दरियापुरमें कार्यक्रम 

👉सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर चलाया गया एक दिवसीय कैडर कैंप 


चन्दौली | बहुजन समाज पार्टी की राष्टीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर एक दिवसीय कैडर कैंप चलाया जा रहा, उसी दौरान सकलडीहा विधानसभा के अंतर्गत दरियापुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल प्रभारी डा. विनोद कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी ने नौजवानों कोअपने चार बार के सरकार में सर्वाधिक रोजगार देकर जहां गरीबी मिटाने का प्रयास किया है वहीं जनपद सहित प्रदेश के ग्रामीणों अंचलों के गांव-गांव में विकास भी किया है | 


बसपा शासन काल में अपराध नाम की कोई चीज नहीं है, वहीं आज खुलेआम अपराधियों का बोलबाला हैं फिर भी सरकार अंकुश लगाने मे असफल साबित हो रही है | अध्यक्षता करते हुए घनश्याम प्रधान बसपा जिला अध्यक्ष ने कहा की बसपा कार्यकर्ताओं के बल पर चार बार सरकार बनाने मे सफल रहीं हैं | 


आज देश की तीसरे नंबर की राष्ट्रीय पार्टी है | वहीं कार्यक्रम का संचालन सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने किया | कार्यक्रम में मनोहर, कांता, केशव, इंद्रजीत, संदीप राजेश, राजेंद्र प्रजापति, रुस्तम अली प्रेमनारायण सिंह,ओमप्रकाश राजभर,विजयानंद,अखिलेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.