कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश के कारण हालात बदतर हो गए हैं।
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश के कारण हालात बदतर हो गए हैं।
वहीं मौसम विभाग ने गुजरात में 18 सितंबर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी है। साथ ही 19 सितंबर को भी गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली एनसीआर में बीते दिन हुई बारिश के बाद एक बार फिर तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है।
राजधानी दिल्ली में जहां बीते दिनों तेज धूप निकली थी। वहीं रविवार की शाम के बाद से मौसम सुहाना हो गया है। 18 सितंबर के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है। वहीं राजधानी दिल्ली समेत, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 18 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है। तो वहीं मध्य प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश ने लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में भी आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
बात करें यूपी की तो यहां भी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 सितंबर को यूपी में मूसलाधार बारिश होगी। बता दें कि यूपी में बारिश आने वाले दिनों में भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 सितंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिलेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 19 सितंबर को बिहार के कई जिलों में बारिश , वज्रपात और बादलों के गरजने की संभावना जताई गई है। बता दें कि बिहार में बारिश न होने के कारण लोग परेशान हैं। यहां चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।