लखनऊ : सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी का लावारिस हालत में शव बरामद , हत्या की आशंका , पुलिस कर रही तफ्शीश

लखनऊ : सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी का लावारिस हालत में शव बरामद , हत्या की आशंका , पुलिस कर रही तफ्शीश

पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत वृन्दावन कालोनी के कासा ग्रीन अपार्टमेंट के समीप सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी सत्येन्द्र कुमार (45) का शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया।

लखनऊ : सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी का लावारिस हालत में शव बरामद , हत्या की आशंका ,  पुलिस कर रही तफ्शीश


लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत वृन्दावन कालोनी के कासा ग्रीन अपार्टमेंट के समीप शुक्रवार की रात सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी सत्येन्द्र कुमार (45) का शव पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया था। 

आज शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। परिजनों के मुताबिक, मृतक के बांये हाथ की कलाई पर ब्लेड का निशाना देखा गया। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि अधिक ब्लड बहने से हुई है। विसरा सुरक्षित रखा लिया गया। हालांकि, पुलिस इस मामले में कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

बताया जाता है कि मूलरूप से इटावा जनपद के बकेवर निवासी सत्येन्द्र (45) वृंदावन कॉलोनी के कैलाश इंक्लेव में रहते थे। बेटे सक्षम ने बताया कि वर्ष 2021 में पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हुए थे। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक जब वापस नहीं लौटे तो  चिन्तित परिजन खोजबीन करने लगे, मगर कहीं  भी सुराग नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही घंटे बाद पुलिस को कासा ग्रीन अपार्टमेंट के समीप झाड़ियों में अज्ञात का शवपाए जाने की सूचना मिली। इसके बाद सुचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 


जानकारी मिलने पर पहुंचे बेटे ने शव की शिनाख्त पिता सत्येंद्र के रुप में की। इसके साथ ही बेटे की पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। बेटे ने बताया कि पिता की बांए हाथ की कलाई पर ब्लेड से कट का निशाना मिला। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कई बिन्दुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |