बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल कहते हैं कि 'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर काम चालू है और वह इस फिल्म में अपने पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं |
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल कहते हैं कि 'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर काम चालू है और वह इस फिल्म में अपने पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल के साथ नजर आने वाले हैं |
साल 2007 में प्रदर्शित फिल्म अपने में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका है। पिछले कुछ दिनों से अपने 2 को लेकर चर्चा हो रही हैं जिसमें धर्मेंद्र के पोते करण देओल के भी दिखने की चर्चा है। बॉबी देओल ने अपने 2 को लेकर यह बयान दिया है।
बॉबी देओल ने कहा,हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है कि अपने 2 बने और उस तरह की फिल्मों को हम ज्यादा से ज्यादा काम करे। फिलहाल, अपने 2 की स्क्रिप्ट्स पर काम चालू है, जब स्क्रिप्ट अच्छी बन जाएगी तब हम सब फिर एक साथ नजर दिखेंगे।