Happy Birthday Hema Malini : हेमा मालिनी ने चार दशक के सिने करियर में 150 फिल्मों में किया अभिनय , जानिए कैसे बनी गईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' ?

Happy Birthday Hema Malini : हेमा मालिनी ने चार दशक के सिने करियर में 150 फिल्मों में किया अभिनय , जानिए कैसे बनी गईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' ?

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज उनका 75 वां जन्म दिन है | 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के आमानकुंडी में पैदा हुईं |हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती फिल्म प्रोडूसर थीं | 

Happy Birthday Hema Malini : हेमा मालिनी ने चार दशक के सिने करियर में 150 फिल्मों में किया अभिनय , जानिए कैसे बनी गईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' ?

मुम्बई । बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी का आज उनका 75 वां जन्म दिन है  16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के आमानकुंडी में पैदा हुईं  हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती फिल्म प्रोडूसर थीं। हेमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई से पूरी किया । 


साल 1961 में हेमा मालिनी को एक लघु नाटक पांडव वनवासम में बतौर नर्तकी का अभिनय करने का अवसर मिला। वर्ष 1968 में हेमा मालिनी को सर्वप्रथम राजकपूर के साथ 'सपनों का सौदागर' में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के प्रचार के दौरान हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के रूप में प्रचारित किया गया। बदकिस्मती से फिल्म टिकट खिड़की पर असफल हो गयी , बावजूद अभिनेत्री के रूप में हेमा मालिनी को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया।


 हेमा मालिनी को पहली सफलता साल 1970 में प्रदर्शित फिल्म 'जॉनी मेरा नाम ' से मिली । इसमें उनके साथ अभिनेता देवानंद मुख्य भूमिका में रहे । फिल्म में हेमा और देवानंद की जोड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया और फिल्म सुपरहिट हो गई । इसके बाद रमेश सिप्पी की वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म अंदाज में भी हेमा मालिनी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Happy Birthday Hema Malini : हेमा मालिनी ने चार दशक के सिने करियर में 150 फिल्मों में किया अभिनय , जानिए कैसे बनी गईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' ?

वर्ष 1972 में हेमा मालिनी को रमेश सिप्पी की ही फिल्म सीता और गीता में काम करने का अवसर आया तो  उनके सिने कैरियर के लिये यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुयी। इस फिल्म की सफलता के बाद हेमा मालिनी शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचीं। उन्हें इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 


हेमा मालिनी  जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उस समय एक तमिल निर्देशक श्रीधर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने से यह कहते हुए साफ इन्कार कर दिया कि उनमें स्टार के गुण नहीं है। फिर बाद में सत्तर के दशक में इसी निर्माता.निर्देशक ने उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें लेकर 1973 में ..गहरी चाल.. फिल्म का निर्माण किया।सिल्वर स्क्रीन पर हेमा मालिनी की जोडी धर्मेन्द्र के साथ खूब जमी। यह फिल्मी जोंडी सबसे पहले फिल्म शराफत से भी चर्चा में आई।


वर्ष 1975 में प्रदर्शित हुयी फिल्म शोले में धर्मेन्द्र ने वीरू और हेमामालिनी ने बसंती की भूमिका में दर्शकों का मन मोह लिया ।हेमा और धमेन्द्र की यह जोड़ी इतनी हिट हुयी कि धर्मेन्द्र की रील लाइफ की ड्रीम गर्ल, हेमामालिनी वास्तविक उनके रीयल लाइफ की ड्रीम गर्ल बनकर जुड़ गईं। बाद में इस जोड़ी ने अन्य फ़िल्में ड्रीम गर्ल,चरस, प्रतिज्ञा,राजा जानी,रजिया सुल्तान,अली बाबा चालीस चोर,बगावत ,आतंक आसपास, द बर्निंग ट्रेन ,दोस्त आदि फिल्मों में एक साथ काम किया। ये फ़िल्में भी हिट हो गयी | 

Happy Birthday Hema Malini : हेमा मालिनी ने चार दशक के सिने करियर में 150 फिल्मों में किया अभिनय , जानिए कैसे बनी गईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' ?

सत्तर के दशक में हेमा मालिनी पर आरोप यह लगने लगे कि वह केवल ग्लैमर वाले किरदार ही निभा सकती हैं लेकिन उन्होंने खुशबू,किनारा, और मीरा जैसी फिल्मों में संजीदा किरदार निभाकर अपने आलोचकों का मुंह हमेशा के लिये बंद कर दिखा दिया। इस दौरान हेमा मालिनी के सौंदर्य और अभिनय का जलवा छाया हुआ था।इसी को देखते हुये निर्माता प्रमोद चक्रवर्ती ने उन्हें लेकर फिल्म ड्रीम गर्ल का निर्माण तक कर डाला ।


फिर वर्ष 1990 में हेमा मालिनी ने छोटे पर्दे की ओर भी रूख किया और धारावाहिक नुपूर का निर्देशन भी किया। इसके बाद वर्ष 1992 में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर उन्होंने फिल्म दिल आशना है का निर्माण और निर्देशन किया। 


वर्ष 1995 में उन्होंने छोटे पर्दे के लिये मोहिनी का निर्माण और निर्देशन किया। फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद हेमा मालिनी ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया। साल 2000 में हेमा मालिनी पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित की गयीं। हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के सिने करियर में लगभग 150 फिल्मों में अभिनय किया। हेमा मालिनी मथुरा संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंची है।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |