किसी ने आप के आसपास सरकारी भूमि पर कब्जा किया है तो जनहित में कंट्रोल रूप पर कॉल कर सकते हैं ।
👉डीएम ने भूमि विवाद कंट्रोल रूम बनाया , सीयूजी नंबर 8887019108 व टेलीफोन नंबर 0522-2611118 किया जारी
लखनऊ। किसी ने आप के आसपास सरकारी भूमि पर कब्जा किया है तो जनहित में कंट्रोल रूप पर कॉल कर सकते हैं । इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल स्थांपित कर नंबर जारी किया गया है। जहां सारी शिकायतें और शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी ।
एडीएम प्रशासन डॉ. शुभि सिंह ने बताया ने की यहां मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 56 में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने भूमि विवाद कंट्रोल रूम की स्थापना की है । जिसका सीयूजी नंबर 8887019108 व टेलीफोन नंबर 0522-2611118 जारी हुआ है। यदि आपके क्षेत्र अथवा गांव में नाली, सड़क, खड़ंजा, तालाब, चारागाह समेत अन्य सार्वजनिक भूमि या संपत्ति पर अवैध कब्जा है या किया जा रहा है तो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस व प्रशासन की टीम कड़ा एक्शन लेगी शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सारी जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।