डीजीपी विजय कुमार ने आगामी माह में त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच पुलिस कर्मी छुट्टी नहीं ले सकेंगे |
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | डीजीपी विजय कुमार ने आगामी माह में त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के छुट्टी लेने पर रोक लगा दी है।
15 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच पुलिसकर्मी छुट्टी नहीं ले सकेंगे,हालांकि विशेष परिस्थितियों में अवकाश देने का प्रावधान बना हुआ है । मिली जानकारी के मुताबिक इस आशय का आदेश कल मंगलवार को जारी किया गया है।
सभी जिला कप्तानों से कहा गया है कि आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा, विजयदशमी, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई जा रही है। डीजीपी ने इस आदेश को तत्काल लागू करने के निर्देश भी दिए हैं ।