यूनियन बैंक ऑफ इंडियाका शाखा कमालपुर परिसर में 105 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया |
![]() |
Photo - यूनियन बैंक आफ इंडिया के 105वर्ष पुरे होने पर शाखा कमालपुर परिसर में केक काटते शाखा प्रबंधक, रवि भूषण बाएं, दाहिने फिल्ड ऑफिसर धीरज सिंह, बीच में पत्रकार जलील अंसारी, फकरे आलम |
👉बैंक प्रबंधक रवि भूषण और वरिष्ठ पत्रकार जलील अंसारी ने संयुक्त रूप से काटा केक
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
कमालपुर, चन्दौली | स्थानीय क़स्बा में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडियाका शाखा कमालपुर परिसर में 105 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। शाखा प्रबंधक रवि भूषण व वरिष्ठ पत्रकार जलील अंसारी, पत्रकार फकरे आलम, फिल्ड ऑफिसर धीरज सिँह द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।
उपस्थित लोगों को शाखा प्रबंधक कमालपुर रवि भूषण द्वारा बताया गया कि बैंक द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें जिसका लाभ बैंक में किसी समय वर्किंग आवर में आकर खाता धारक ग्राहक ले सकते हैं । केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, महिला समूह लोन आदि का लाभ उठाया जा सकता है।
![]() |
यूनियन बैंक आफ इंडिया के 105वें स्थापना दिवस पर कमालपुर शाखा परिसर में प्रबंधक के साथ स्टापगण, पत्रकार, अन्य लोग |
इस अवसर पर पत्रकार फखरे आलम,एकाउंटेंट चंदन सोनकर,कैशि यर विनोद गुप्ता, फिल्ड ऑफिसर धीरज सिंह, मिथिलेश गुप्ता, विनोद उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह, शम्भू यादव, विनय गुप्ता, नरेन्द्र मौर्य, अजीत पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।