डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई |
👉मृतक पौधों के जगह नए पौधों को लगाया जाने के निर्देश
👉15 दिन के भीतर जिओ टैगिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने पर सम्बंधित पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
डीएम निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार बिन्दुवार उपस्थित अधिकारियों से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार बिन्दुवार उपस्थित अधिकारियों से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। @UPGovt @ChiefSecyUP @myogiadityanath @InfoDeptUP pic.twitter.com/36Dh7EnkZP
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) November 10, 2023
जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि कराये गये वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शत-प्रतिशत तत्काल पूर्ण कर लिया जाये एवं शासनादेश के अनुरूप कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये। सम्बन्धित विभाग द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का नोडल अधिकारी वृक्षारोपण के भौतिक सत्यापन करे।
जिलाधिकारी ने कहा की रोपण किए गए पौधो में यदि कोई पौधा मृतक हो गया है तो उस गड्ढे में पुनः वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित हो आप सभी लोगो का दायित्व है की सभी पौधो की सुरक्षा,सिंचाई तथा निराई- गुड़ाई समय से होती रहे। बैठक के अंत में गंगा समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को अंगवस्त्रम तथा पौध भेट किया गया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,प्रभागीय वनाधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी डीसी मनरेगा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।