' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '

' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '

कोकिट-पुण्यात-फीजोम में सज -धजकर दूल्हा बने राजा रणदीप हुड्डा अपनी खूबसूरत दुल्हनियां लिन लैशराम को लेकर आ गए |  लिन और रणदीप पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने शादी की फैसला कर फैंस को भी इस बारे में बता दिया | अब रणदीप ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को साझा की है, जिसमें से एक तस्वीर ऐसी है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है | 

' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '
सभी फोटो साभार-@randeephooda/Instagram

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा सुर्खियों में बने हुए हैं | बीते दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं |  इस शादी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर किया, जिनकी खूब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही हैं | 

कुल  5 तस्वीरों को रणदीप ने शेयर किया है, जिसमें से एक तस्वीर लोगों के दिल को जीत ली  हैं | रणदीप की इस शादी में भारतीय संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिली|  इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस न सिर्फ उन्हें बधाई दिया हैं, बल्कि मणिपुरी रीति-रिवाज की झलक दिखाने के लिए भी धन्यवाद कर रहे हैं | 


' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '


जहां कोकिट-पुण्यात-फीजोम में सजे दूल्हे राजा रणदीप हुड्डा अपनी खूबसूरत दुल्हनियां लिन लैशराम को लेकर आ गए हैं | ये  लिन और रणदीप पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे | इन  दोनों ने शादी की फैसला कर फैंस को भी इस बारे में जानकारी दी थी अब रणदीप ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें से एक तस्वीर ऐसी है, जो खूबसुर्खियां बटोर रही है | 

' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '


मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की प्यारी तस्वीरें रणदीप हुड्डा ने शेयर कर तमाम रस्मों की झलक दिखाई |  मणिपुर के इंफाल में दोनों की पारंपरिक मैतेई रस्मों रिवाज से शादी हुई | जहां रणदीप पारंपरिक आउटफिट और कोकिट-पुण्यात-फीजोम तथा  इन्नाफी से सजे नजर आए | वहीं, दुल्हन लिन ने पोटलोई के साथ मणिपुरी गहनों के साथ काफी सुंदर दिख रही थीं  


तस्वीरो में रणदीप और लिन की शादी में निभाई गई रस्मों की झलक देखने के मिली है|  अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया और रणदीप ने लिखा, 'आज से हम एक हो गए. जस्ट मैरिड | अब सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन लेशराम की मणिपुरी शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं और फैंस दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे है | .एक तस्वीर में रणदीप को 'पति परमेश्‍वर' मानते हुए लिन हाथ जोड़े उनके आगे खड़ी नजर आयी हैं| 


' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '


 यह  एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों की वाहवाही लूट रखी है|  इस तस्वीर को देख लोगों को भारतीय संस्कृति की याद आ रही हैं | सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें धन्यवाद बोल रहे हैं |  उन्होंने बिना तामझाम और शोर-शराबे में ये सब दिखाया है |  एक यूजर ने लिखा- शादी हो तो ऐसी, एक अन्य ने लिखा- बिना फेक हंसी के कुछ अच्छा देखने को मिला और  एक अन्य ने लिखा- बॉलीवुड के पहले कपल जो फेक हंसी नहीं दिखा रहा है| 


' पति परमेश्‍वर ' रणदीप हुड्डा के आगे हाथ जोड़े नजर आईं नई दुल्हनियां , लोगों को भाया ये अंदाज, बोले ' शादी हो तो ऐसी '

लिन से रणदीप से 10 साल बड़े हैं और लिन पेशे से बिजनेस वुमन, एक्ट्रेस और मॉडल हैं |  लिन हाल ही फिल्म 'जाने जान' में नजर आई थीं | इनकी शादी में बेहद करीब लोग शामिल हुए थे|  अब ये न्यूली वेड कपल हरियाणा लौटकर ग्रैंड रिस्पेशन होस्ट करेंगे, जिसमें उनके सभी दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे | 


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |