69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के चयनित 6800 अभ्यर्थियों ने आज गुरुवार को अपनी नियुक्ति की डिमांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
![]() |
अभ्यर्थियों का BSP कार्यालय पर प्रदर्शन, Mayawati से नियुक्ति की लगाई गुहार |
HighLights :-
शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का लगा रहे आरोप
इस मसले पर भाजपा सरकार क्यों चुप बैठी है
योगी सरकर बड़ा खेल कर रही !
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के चयनित 6800 अभ्यर्थियों ने आज गुरुवार को अपनी नियुक्ति की डिमांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती से न्याय मांगे। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे ।
उल्लेखनीय हो कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर उनका लगातार प्रदर्शन जारी है। अभी बीते दिन बुधवार को अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की थी।
2. चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों का कहना है कि पिछड़ा वर्ग आयोग, राजस्व परिषद तथा माननीय कोर्ट ने भी सरकार से भर्ती सूची पर फिर से विचार करने को कहा है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह पीड़ितों को न्याय दिलाने की त्वरित व्यवस्था करे।
— Mayawati (@Mayawati) November 30, 2023
हालांकि, पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया गया और बाद में ईको गार्डन भेज दिया गया । इसके बाद अभ्यर्थियों ने आज बसपा सुप्रीमो मायावती से नियुक्ति की गुहार लगाते हुए बसपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किये ।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ हुई विसंगति के बाद सरकार ने 6800 अभ्यर्थियों की सूची जारी करके नियुक्ति करने का ऑर्डर दिया था। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद ने अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी। अभ्यर्थियों के साथ योगी सरकर बड़ा खेल कर रही है |आरोप लगाया कि इस मसले पर भाजपा सरकार चुप बैठी है |