बैंक कर्मचारियों की इस महीने में 6 दिन की देशव्यापी हड़ताल होने जा रही है। अलग-अलग बैंकों के कर्मचारी अलग-अलग दिन स्ट्राइक पर रहेंगे |
![]() |
दिसंबर में आधे महीने से ज्यादा बैंकों में रहेंगी छुट्टियां; वापस लौटने से पहले जान लें वजह और तारीख |
नयी दिल्ली | दिसंबर में बहुत ज्यादा न तो धार्मिक त्योहार होते हैं और न ही कोई राष्ट्रीय पर्व, बावजूद इस महीने कुल 18 दिन बैंक बंद होगा । दिसंबर महीने में गैजेटेड छुट्टियों के अलावा, साप्ताहिक छुट्टियां और दूसरे शनिवार को छुट्टी होना तो साधारण बात है |
मगर कुछ छुट्टियां इसके अलावा भी हो रही हैं और वो हैं हड़ताल की छुट्टियां। बैंक कर्मचारियों की इस महीने 6 दिन देशव्यापी हड़ताल भी होने जा रही है। अलग-अलग बैंकों के कर्मचारी अलग-अलग दिन हड़ताल यानि स्ट्राइक पर बैठे रहेंगे।
इस बार दिसंबर महीने में 7 हॉलिडे पड़ रहा है तो वहीं महीने का दो शनिवार और 5 रविवार है। इस दिन तो बैंक बंद की रहेंगे और साथ ही महीने के आखिरी हफ्ते में क्रिस्मस जैसा बड़ा त्योहार भी शामिल है।
हड़ताल का ऐलान किसका है ,जाने
उल्लेखनीय हो कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोशिएन (AIBEA) ने दिसंबर में 6 दिन की देशव्यापी बैंक स्ट्राइक का ऐलान किया है, जिसके चलते अलग-अलग दिनों में बैंकों के कामकाज प्रभावित रहेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं किस दिन कौन सा बैंक रह सकता बंद-
कब हड़ताल पर जाएंगे ये बैंक?
AIEBA यानी All India Bank Employees’ Association ने बीते दिनों ये घोषणा की वो 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल होंगे
4 दिसंबर – SBI, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, PNB,
5 दिसंबर- बैंक ऑफ इंडिया (BoI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB),
6 दिसंबर- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,केनरा बैंक
7 दिसंबर- यूको बैंक,इंडियन बैंक
8 दिसंबर- बैंक ऑफ महाराष्ट्र,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
11 दिसंबर- इस दिन सभी प्राइवेट बैंक रहेंगे हड़ताल पर
ये दिन सभी बैंकों में रहेगा हॉलिडे, देखें- RBI की अवकाश List
1 दिसंबर 2023: इस दिन अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, दोनों राज्यों में स्थापना दिवस के कारण अवकाश रहेगा।
3 दिसंबर 2023: इस दिन रविवार है। इस दिन देश में सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
4 दिसंबर 2023: सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
9 दिसंबर 2023: इस दिन दूसरा शनिवार (सेकंड सटर्डे) है। इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
10 दिसंबर 2023: इस दिन रविवार है। पूरे देश में सारे बैंकों का अवकाश रहेगा।
11 दिसंबर- इस दिन सभी प्राइवेट बैंक हड़ताल पर
12 दिसंबर 2023: पा- तोगन नेंगमिंजा संगमा की वजह से मेघालय में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 दिसंबर 2023: लोसुंग/नामसुंग की वजह से सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
14 दिसंबर 2023: इस दिन फिर से लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 दिसंबर 2023: रविवार है इस दिन।
18 दिसंबर 2023: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के चलते मेघालय में सारे बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर 2023: गोवा मुक्ति दिवस के कारण पूरे राज्य में बैंक की बंदी
24 दिसंबर 2023: रविवार
25 दिसंबर 2023: देशभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। पूरे देश में सारे बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर 2023: इस दिन क्रिस्मस सेलीब्रेशन होगा। इसलिए इस दिन मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2023: इस दिन भी नागालैंड में किस्मस सेलीब्रेशन रहेगा । राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर 2023: यू किआंग नांगबाह के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी होगी ।
31 दिसंबर 2023: साल 2023 के अंतिम दिन रविवार है। इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल बैंकिंग में नहीं आएगी कोई अड़चन
साल 2023 का अंतिम महीने में भले ही 18 छुट्टियां हो रही हों, जो कि आधे महीने से भी 3 दिन ज्यादा है, मगर ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा सभी बैंकों के सभी ग्राहक के लिए चली रहेगी । वह चाहे UPI हो, Net Banking हो या अन्य कई साधनों में से एक।
आप सब कुछ मोबाइल बैंकिंग के जरिये भी काम निपटा सकते हैं। हां, मगर ध्यान में ये बात जरूर रखें कि अगर कोई कागजी काम फंस रहा है तो बैंक जाना जरूरी हो जाएगा। इसलिए बैंक जाने से पहले यहां छुट्टी की तारीख जरूर देख लें ताकि जाकर बिना काम कराये ही वापस लौटना न पड़े।