आभूषण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं गिरफ्तार , एक फरार

आभूषण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं गिरफ्तार , एक फरार

थाने पर लाई गई चारों शातिर महिला चोरों में से एक पूछताछ के दौरान फरियादियों की भीड़ का लाभ उठाते हुये आरक्षी की लापरवाही के कारण भागने में सफल हो गयी। 

आभूषण चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं गिरफ्तार , एक फरार


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली

 चंदौली | एसपी के कुशल निर्देशन में सोमवार को अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान ASP व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद में थाना कोतवाली चन्दौली क्षेत्र में चल रहे जामड़ीह मेले में चोरी/उच्चकागिरी को रोकने तथा थाना चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 307/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जामड़ीह मेले से 04 शातिर अभियुक्ता को हिरासत में लेकर थाना चन्दौली पर लाया गया।

 थाने पर लाई गई चार शातिर महिला चोरों में से एक पूछताछ के दौरान फरियादियों की भीड़ का लाभ उठाते हुये आरक्षी की लापरवाही के कारण भागने में सफल हो गयी । आरक्षी द्वारा की गयी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पर उसे निलम्बित कर जांच एवं विभागीय कार्यवाही दर्ज होगी | 

 फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरणः-

1 माया पत्नी राजेश निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।
2. सुनीता पत्नी संजय ग्राम ताजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।
3. कुमकुम पुत्री बबलु निवासी सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ|फरार अभियुक्ता का विवरणः-*
माया पत्नी राजेश निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।

गिरफ्तारी का स्थान व समयः- जामड़ीह मेला / मन्दिर परिसर 

बरामदगीः-02 अदद पीली धातु की चैन, एक अदद पीली धातु की अंगूठी व एक अदद पीली धातु का कन्फूल।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह 
2. हे0का0 अशोक सिंह 
3. हे0का0 अब्दुल कलाम 
4. का0 मनोज कुमार यादव 
5. का0 कुलदीप 
6. म0का0 उर्वशी सिंह 
7. म0का0 सुनीता यादव

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |