VIDEO: ' क्यों नाराज हैं सर '... इसके जवाब में सीएम Nitish Kumar ने झुककर किया पत्रकारों को प्रणाम

VIDEO: ' क्यों नाराज हैं सर '... इसके जवाब में सीएम Nitish Kumar ने झुककर किया पत्रकारों को प्रणाम

नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकले हुए थे तभी कुछ पत्रकारों ने पूछ लिया कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर ? | 

VIDEO: 'क्यों नाराज हैं सर '... इसके जवाब में सीएम Nitish Kumar ने झुककर किया पत्रकारों को प्रणाम
 इसके जवाब में सीएम Nitish Kumar ने झुककर किया पत्रकारों को प्रणाम

पटना। बीते कुछ दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयानों से सुर्खियों मे बने हुए हैं। इनके बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

उल्लेखनीय हो कि बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से पूरी तरह ही दूरी बना ली है। इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे पत्रकारों को प्रणाम करते नजर आ रहे हैं| 

वायरल वीडियो में क्या है?


नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकले हुए थे तभी कुछ पत्रकारों ने पूछ लिया कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर ? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर पूरी तरह झुककर पत्रकारों को प्रणाम अवश्य किया। 


दरअसल,  नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर चले  गए। अब ऐसे में मौजूद लोग ये सोचनेको मजबूर हो गए कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई जो नीतीश कुमार को मीडिया के सामने हाथ जोड़ना पड़ रहा है।


बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की अलग-अलग मौके पर उनके नेचर के विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिलटी रही है। हाल ही में महिलाओं और फिर जीतन राम मांझी के खिलाफ दिए गए बयान पर उनकी काफी किरकिरी भी हुई है। इसके बाद ही उनका ये स्वाभाव सामने आया है| 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |