कमालपुर कस्बा मे छोटी दिपावली,धनतेरस पर शुक्रवार को मनाई जाने की मान्यता पर क्षेत्र की जनतामें ज्यादातर महिलाएं सुबह दस बजे से ही बाजार मे खरीद बिक्री करने उमड़ पड़े।
फोटो -कस्बा कमालपुर में चाक चौबंद व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के साथ प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, सह कर्मी उप निरीक्षक, पुरुष, महिला कांसटेबिल
👉बिना हेलमेट बाइक सवारों की तलाशी लेती और हेलमेट लगाने की हिदायत देती रही धीना पुलिस
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
कमालपुर कस्बा छोटी दिपावली,धनतेरस पर शुक्रवार को मनाई जाने की मान्यता पर क्षेत्र की जनतामें ज्यादातर महिलाएं सुबह दस बजे से ही बाजार मे खरीद बिक्री करने उमड़ पड़े।
इतनी ज्यादा भीड़ हो गयी की सकलडीहा वाया अमड़ा मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो गया।भीतरी बाजार अर्थात मुख्य मार्केट मे बाईक व साईकिल लेकर ग्राहक जाना नामुमकिन समझकर बाहर सड़क पर खड़ा करके जा रहे थे।दुकानों पर ग्राहक की भीड़ देखकर व्यापारी मन ही मन प्रफुल्लित हो रहे थे।
भीड़ देखकर प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव थाने के कास्टेबल उप निरीक्षक व महिला पुलिस के साथ पूरा कस्बा मे पैदल गस्त कर रहे थे। स्थानीय कस्बा के चौकी प्रभारी सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, उप निरीक्षक राशिद खांन व कास्टेबल सभी ने सुबह से ही कस्बा मे अमन चैन को लेकर काफी परिश्रम करते दिखाई दिए। किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो | इस भावना को लेकर कमालपुर पुलिस चौकी के स्टाप अपनत्व की भावनाओ से धनतेरस पर्व सम्पन्न कराने के प्रति समर्पित थे।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय भी कमालपुर कस्बा मे आकर भारी फोर्स के साथ पूरे कस्बा में चौकी प्रभारी कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, उप निरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, उप निरीक्षक राम नयन यादव, उप निरीक्षक हरिनाथ यादव तथा कास्टेबल पुरुष व महिला के साथ पैदल गस्त किए। समाचार दिये जाने तक कस्बा मे चारो तरफ शांतिही शांति देखी गई।दो पहिया वाहन चालकों की तलाशी के साथ हेलमेट लगाने की हिदायत दी गयी |