हैदराबाद के मल्ला रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल का प्री-रिलीज (Pre-Release) इवेंट का आयोजन किया गया |
![]() |
" एनिमल " फिल्म Pre-Release के पहले Ranbir Kapoor And Bobby Deol का अर्जुन वेल्ली गाने पर दमदार डांस, देखें वीडियो |
एटरटेनमेंट न्यूज , नई दिल्ली। Ranbir Kapoor And Bobby Deol Dance: सोमवार को हैदराबाद के मल्ला रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल का प्री-रिलीज (Pre-Release) इवेंट का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई। सोशल मीडिया पर लगातार इस इवेंट के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। इस बीच अब रणबीर और बॉबी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं।
रणबीर और बॉबी ने खूब डांस किया
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म एनिमल अपने रिलीज डेट के बेहद करीब आ गयी है। ऐसे में फिल्म की कास्ट हर शहर जाकर मूवी का जमकर प्रमोशन करती नजर आ रही है। रणबीर अपनी मूवी हिट करवाने का कोई मौका हाथ से नहीं गंवाना चाह रहे हैं , इस वजह से एक्टर प्रमोशन में खुलकर डांस करते नजर आ रहे हैं। एनिमल के प्री-रिलीज में भी रणबीर और बॉबी ने अर्जुन वेल्ली (Arjun Velly) गाने पर खूब डांस किया।
हिट हो रहा यह गाना
उल्लेखनीय हो कि , यूं तो एनिमल फिल्म में कई गानेहैं लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा अर्जुन वेल्ली (Arjun Velly) का गाना पसंद आ रहा है। ये गाना लोगों की पहला पसंद बन चूका है। इस गाने में रणबीर कुल्हाड़ी से दुश्मनों को मारते नजर आ रहे हैं। गाने में एक्टर का खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। इस गीत को मनन भारद्वाज और भूपिंदर बब्बल ने गाया है।
दो दिन ही बाद रिलीज होगी ‘एनिमल’
बता दें, एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे । फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता का रोल निभा रहे है । इसे कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ को डायरेक्ट किया है। ये फिल्म पर्दे पर पहली दिसंबर 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है।