मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की हुई क्रॉप कटिंग

मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की हुई क्रॉप कटिंग

मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की क्रॉप कटिंग CCE agri app के माध्यम से जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की उपस्थिति में संपन्न कराई गई है | 

मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की हुई क्रॉप कटिंग

👉उत्पादन जानने को जिलाधिकारी ने करायी मद्धुपुर गांव में धान की क्रॉप कटिंग

👉DM ने क्राफ्ट कटिंग कराकर जांची उत्पादकता

👉कृषकों की मौके पर समस्या सुनी तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

👉जनपद में इस वर्ष धान की पैदावार अच्छी, जिलाधिकारी 
परली न जलाने की कृषकों से की अपील 

  चंदौली।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज जनपद के तहसील सदर के गांव मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की क्रॉप कटिंग CCE agri app के माध्यम से जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की उपस्थिति में संपन्न कराई गई है। इस दौरान उन्होंने खेत में जाकर अपने सामने धान कटवाया तथा मडाई के बाद उसका वजन कराकर उत्पादकता की जांच की।


मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की हुई क्रॉप कटिंग

 
जिसमें 10 मी का एक समबाहु त्रिभुज बनाकर क्रॉप कटिंग का कार्य संपन्न कराया गया जिसमे से 30 किलो 830 ग्राम धान प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्य जनपद स्तर पर उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना तथा साथ ही फसल बीमा कराए गए कृषकों की क्षतिपूर्ति का आकलन करना होता है। 



साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कृषकों की समस्या सुनी गई तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को समस्या का जल्द निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया गया।

जिलाधिकारी ने क्राफ्ट कटिंग के दौरान किसानों से अपनी धान की उपज को सरकारी धान क्रय केंद्र पर ही बेचने की अपील की। इसके साथ ही किसानों से परली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि नजदीकी आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं के लिए चारा व पराली दान करें। 


मद्धुपुर में कृषक गणेश राय के खेत में फसल धान की हुई क्रॉप कटिंग

 इस मौके पर तहसील सदर के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार शुक्ल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, राजस्व निरीक्षक छेदीलाल, लेखपाल माधुरी पांडेय तथा एसबीआई फसल बीमा के तहसील प्रतिनिधि राकेश श्रीवास्तव तथा कृषक उपस्थित थे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |