विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
👉विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा में हुआ आयोजन
चहनियां। जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज टांडा में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जनपद के ब्रांड एम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, संशोधन करवाने और नाम कटवाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि पांच साल पर हमें एक बार मतदान करने का अवसर मिलता है। किंतु मतदान हम तभी कर पाते हैं, जब मतदाता सूची में हमारा नाम दर्ज हो। अतः मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र को युवा मजबूत बनाएं। श्री रौशन ने बताया कि जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2024 को 18 साल या उससे अधिक हो रही हो, वे अपने बूथ पर जाकर 09 दिसंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं। उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में नाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर या बारकोड से भी जोड़ा जा सकता है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वीप आइकॉन द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। नये मतदाता बनने एवं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। @InfoDeptUP @UPGovt @ChiefSecyUP pic.twitter.com/ARnSk53K0l
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) November 8, 2023
श्री रौशन ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर, 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 चलाया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम में संशोधन कराने या किसी के मृत हो जाने पर मतदाता सूची से उसका नाम हटाने के लिए आयोग द्वारा अवसर प्रदान किया गया है।
इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छः विशेष तिथियां निर्धारित की हैं, जो 4-5 नवंबर, 25-26 नवंबर और 2-3 दिसंबर हैं। इस तिथियों पर पूरे दिन बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित रहकर पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। बीएलओ के द्वारा फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 और फार्म 8 क के तहत दावे और आपत्तियां ली जायेगीं।
श्री रौशन ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता द्वारा शासन है। इसके लिए जरूरी है कि पहले हम मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नाटक और लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और प्रलोभन रहित मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष मोहन ने, संचालन देव कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका जयश्री कुमारी ने किया।
इस अवसर पर मोतीलाल, अवनीश कुमार, जया कुमारी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।