SP डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा के कुशल निर्देशन में ग्राम रमऊपुर राईस मिल में चोरी करने वाले अभियुक्त को रमऊपुर से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 249/23 धारा 379/411 भा.द.वि. का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
अभियुक्त का विवरण
जावेद पुत्र आलम वासी जयप्रकाश नगर थाना कोतवाली चन्दौली जिला चन्दौली
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
अभियुक्त से पुछताछ करने पर बता रहा है कि साहब मै छोटी- मोटी चोरी करता हूँ। कल मैं राईस मिल मे घुसकर एक लोहे की पुलिया को चुरा लिया था। उसको बेचने ले जाते समय पकड़ा गया। उसको बेचकर उससे अपना व अपने घर का खर्चा चलाता हूँ।
कार्यवाही करने वाली टीम
1. उ0नि0 शिवधनी यादव
2. का0 राजेन्द्र प्रसाद