कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचोखर के प्रांगण में शिक्षण संकुल पचोखर की मासिक कार्यशाला अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की गई |
![]() |
शिक्षण संकुल पचोखर की मासिक कार्यशाला |
मुख्य बातें :-
सबसे पहले कार्यशाला का एजेंडा प्रस्तुत
कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षक संकुल श्रीमती नीलम तिवारी ने किया
शिक्षक संकुल सुरेश चंद्र यादव व अशोक कुमारने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने जोर दिया
शिक्षकों ने टीएल एम के माध्यम से अपनी शिक्षण योजना को प्रदर्शित किया
वरिष्ठ शिक्षक स्वर्गीय संदीप कुमार त्रिपाठी जी (प्रधानाध्यापक) के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित
शिक्षण संकुल श्रीमती माया राय द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित
नियामताबाद , चंदौली | आज मंगलवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचोखर के प्रांगण में शिक्षण संकुल पचोखर की मासिक कार्यशाला अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की गई।
कार्यशाला का ये रहा एजेंडा
1. सभी विद्यालयों द्वारा 5 पॉइंट टूल किट का प्रयोग
2. समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य अप के माध्यम से प्रत्येक छात्र का आकलन सुनिश्चित करें
3. बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना
4. बच्चों को प्रतिदिन कक्षा कार्य एवं गृह कार्य नियमित देना एवं चेक करना
5. निपुण तालिका अपडेट करना
6. मौखिक पठन क्षमता में अभिव्यक्ति अभिवृद्धि हेतु प्रत्येक सप्ताह पुस्तकालय का प्रयोग, गणित किट चित्र चार्ट एवं अन्य प्रदत सामग्रियों का प्रयोग
7. शिक्षक डायरी प्रतिदिन पूर्ण करना
8. पिटीएम व एसएमसी की मीटिंग का प्रतिमाह संचालन करना
9. डीबीटी द्वारा प्रेषित धनराशि से प्रत्येक बच्चे को दो सेट यूनिफॉर्म बाग जूता मौज वह स्वेटर अधिक क्रिया करने हेतु अभिप्रेरित करना
10. यू डाइस संबंधित समस्त कार्य का समय पूर्ण करना
11. बच्चों को शीतकालीन अवकाश में गृह कार्य प्रदान करना
12. वित्तीय वर्ष (2023_
24)
के आयकर आकलन को शीघ्र सबमिट
करना
![]() |
शिक्षक संकुल पचोखर नियामताबाद की मासिक कार्यशाला कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक |
इस कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षक संकुल श्रीमती नीलम तिवारी द्वारा किया गया और सभी शिक्षिकों का स्वागत हुआ , फिर एजेंडा के विषय में जानकारी दीं |
शिक्षक संकुल सुरेश चंद्र यादव ने सभी शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु एवं कमजोर बच्चों को विशेष रेमेडियल प्रदान करने हेतु आग्रह किया। शिक्षक संकुल शिक्षण संकुल अशोक कुमार ने निपुण लक्ष्य अप के माध्यम से आकलन करने एवं निपुण तालिका भरने हेतु सभी शिक्षकों से कहा गया।साथ ही कार्यशाला में संकुल में प्रत्येक विद्यालय से आए शिक्षकों ने टीएल एम के माध्यम से अपनी शिक्षण योजना को प्रदर्शित किया।
![]() |
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित |
कार्यशाला के अंत में सभी शिक्षकों द्वारा संकुल के वरिष्ठ शिक्षक स्वर्गीय संदीप कुमार त्रिपाठी जी (प्रधानाध्यापक) के निधन के पश्चात उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय नदेसर नियामताबाद के कुशल संचालन को याद किया। कार्यशाला का समापन शिक्षण संकुल श्रीमती माया राय द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अगले माह की कार्य योजना के साथ हुआ।