स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया पांचवा वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मचाया धूम

स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया पांचवा वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मचाया धूम

 नईबाजार स्थित स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल पर मंगलवार को पांचवा वार्षिकोत्सव भव्य एवं शानदार तरीके से मनाया गया | 


सकलडीहा।  नईबाजार स्थित स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल पर मंगलवार को पांचवा वार्षिकोत्सव भव्य एवं शानदार तरीके से मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता एवं प्रबंधक अमित कुमार गुप्ता दीप प्रज्ज्वलित व माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया।  कार्यक्रम की शुरुआत  मेरे घर राम आये हैं से हुआ जिसे अनामिका यादव और ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने बच्चों के कार्यक्रम को देख बहुत सराहा और कहा की अगर स्टैंनफ़ोर्ड जैसे विद्यालय हर गाँव में हो तो बच्चों को शहर जाने की बिल्कुल जरुरत नहीं। जिस काबिलियत और शिष्टाचार का परिचय इन गाँव के बच्चों के द्वारा दिया गया है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के मैनेजमेंट और उनके सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। 



वही  बच्चों ने मार्शल आर्ट का  स्टंट करके सबको चौका दिया। कार्यक्रम के कुछ अन्य मुख्य आकर्षण का केंद्र जो गाना रहा वो है। बड़े मियां छोटे मिया, जय श्री राम, नाचो नाचो कॉमेडी मैस अप, वृन्दावन जाऊंगी, शिव तांडव, ओल्ड इस गोल्ड, अप्सरा अली, मेरी माई इत्यादि  विद्यालय के बच्चों के द्वारा  इंडियन आर्मी एवं पुलिस सिस्टम पे डांस करके एक शानदार भेंट की विद्यालय पूरे कैंपस में दर्शकों ने बच्चों के शानदार कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।


 
कभी भक्ति कभी देशभक्ति तो कभी फ़िल्मी गानो पे बच्चों ने इतना शानदार प्रस्तुतीकरण कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पे उन्हें ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित भी  किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिया जायसवाल, प्रतिभा यादव एवं उजाला विश्वकर्मा ने किया। 


इस दौरान प्रिंसिपल बीके गुंजन, योगेंद्र कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, मिथलेश पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह,रामाधार गुप्ता, महेंद्र राजभर व विद्यालय परिवार से रजनी सिंह,निधि सिंह, वीर बहादुर सिंह, अमित कुमार सिंह, नेहा सिंह, आरती सिंह, निवेदिता पाण्डेय, प्रीती पाण्डेय, देवेश सिंह,स्नेहा सिंह, जय प्रकाश चौरसिया,अनीता गोंड इत्यादि मौजूद रही।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूवेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.